आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 फ़रवरी 2021

किसानों के हित संघर्ष में , ट्रेक्टर रैली , के प्रेरक , अमित धारीवाल के प्रयासों से ,, अब कोटा ग्रामीण क्षेत्र में भी गाँव की सरकार को लेकर , वोटर्स में , कांग्रेस के पक्ष में भारी उत्साह है

 कोटा उत्तर सहित ,भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले कोटा दक्षिण में नगर निगम बोर्ड , गठन जीत रणनीति के बाद ,, केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,,, किसानों के हित संघर्ष में , ट्रेक्टर रैली , के प्रेरक , अमित धारीवाल के प्रयासों से ,, अब कोटा ग्रामीण क्षेत्र में भी गाँव की सरकार को लेकर , वोटर्स में , कांग्रेस के पक्ष में भारी उत्साह है ,,, केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने निकाय चुनाव में ,, शहरी विकास की प्राथमिकताओं को देखते हुए ,, छोटे वार्ड कर ,, वार्डों को पुनर्गठित किया ,, बढे शहरों में ,दो नगर निगम गठित किये ,, केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,, की वार्डों के ज़रिये ,, शहरी क्षेत्रों के आधार बहुत ढाँचे को , विकसित करने के लिए ,, हर वार्ड  के विकास के लिए दो  करोड़ से दस करोड़  रूपये के बजट की घोषणा के बाद , राजस्थान में शहरी विकास आधारभूत ढांचे के नाम पर ,, वोटर्स  ने ,, भाजपा के पंजे से छीन कर , कोटा दक्षिण सहित , भाजपा विचारधारा के वोटर्स क्षेत्र में , कांग्रेस को बढ़त दिलाई है ,यह सर्वविदित है ,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,  गोविन्द सिंह डोटासरा ,, केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल की सांझा रणनीति से शहरों की सरकार में कांग्रेस की बल्ले बल्ले है ,, जिला  प्रमुख सहित , ग्रामीण क्षेत्र में प्रधान , सरपंच चुनावो में भी ,, कांग्रेस को लगभग बढ़त मिली है ,, अब भविष्य में कोटा सहित ,  कुछ ज़िलों में , जिला प्रमुख सहित ,, प्रधान , वगेरा के चुनाव प्रस्तावित है ,,, कोटा में शांति कुमार धारीवाल के निर्देशों पर ,, समाजसेवी अमित धारीवाल ने ,, अपने सभी साथियों के साथ समन्वय स्थापित कर , किसानों के हित संघर्ष के लिए ,, कोटा में ट्रेक्टर रैली का आह्वान किया  , अमित धारीवाल ने ,बढ़ी ही सहनशीलता , ज़िम्मेदारी के साथ ,, कोटा में ट्रेक्टर रैली को सफल बनाने के लिए ,, कोटा शहर अध्यक्ष रविन्द त्यागी ,, देहात अध्यक्ष सरोज मीणा ,, ग्रामीण क्षेत्र के जन प्रतिनिधि ,, विधायक , पूर्व मंत्री , पूर्व पदाधिकारी ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ साथियों से समवन्य स्थापित किया , ग्रामीण क्षेत्रों में , ट्रेक्टर रैलियों की अगवानी की ,किसानों को रिचार्ज किया ,,, व्यवस्थाएं देखीं ,, हालात यह रहे , के राजस्थान में , कोटा ज़िले  में किसानों की ट्रेक्टर रैली , विकट हालातों में भी ,,सर्वाधिक सफल ,,रही ,कांग्रेस के सभी साथियों को सम्मानित तरीके से एक जुट करने वाली रही ,,,, रैली में ,,भरत सिंह पूर्व विधायक ,नईमुद्दीन गुड्डू ,, पंकज मेहता , रविंद्र त्यागी ,, सरोज मीणा ,, राखी गौतम , सहित सभी लोग एक मंच पर थे , एक जुट थे ,, किसानों के हक़ में ,, शांति धारीवाल सहित सभी के आक्रामक भाषणों ने ,, कोटा ज़िले के किसानों को रिचार्ज कर , कांग्रेस  के पक्ष में वातावरण बना दिया है  ,,,  शांति धारीवाल के कोटा में धुआंधार  प्रचार ,, अमित धारीवाल समाजसेवी के नुक्क्ड़  सभाओं सहित , सभी कांग्रेस के नेताओं के मान सम्मान के साथ ,   सम्वन्यक प्रचार प्रसार से ,, कोटा में  कोटा उत्तर तो ,,कांग्रेस के क़ब्ज़े में ही रहा ,, लेकिन ,, कोटा दक्षिण जो कांग्रेस के पक्ष में असम्भव सा लगता था ,, उस कथित भाजपा के गढ़ को , लोकसभा अध्यक्ष कोटा सांसद  ,  के सभी प्रयासों के बावजूद भी ,, कांग्रेस का बोर्ड बना कर सभी को आश्चर्य में डाल दिया ,, कोटा में अब , विकास , सोंदर्यकरण , स्मार्ट सिटी , क्लीन सिटी ,,  एयरपोर्ट सिटी , सहित सभी  तरह के विकास के मार्ग प्रशस्त हो गए है ,,,, इधर , अमित धारीवाल के समन्वय से , कोटा की ट्रेक्टर रैली में किसानों के भारी समर्थन से ,, भविष्य में होने वाले ,  जिला परिषद ,, जिला प्रमुख ,, पंचायत समिति ,, प्रधान के चुनावों में ,, कांगेस के मनोबल को पंख लगे है , और कांग्रेस के हौसले की उड़ान ,, इसी तरह की एकजुटता , आपसी समन्वय , संयुक्त प्रचार प्रसार रहा तो ,,  कोटा जिला प्रमुख , पंचायत समिति चुनावों में भी कांग्रेस का परचम ,, कोटा उत्तर ,, कोटा दक्षिण , नगर निगम महापौर निर्वाचन में कामयाबी की तरह लहराएगा ,,, अमित धारीवाल को इस ट्रेक्टर रैली के बेहतर समन्वय के लिए बधाई ,, मुबारकबाद ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...