आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 फ़रवरी 2021

खस्ताहाल रावतभाटा मार्ग का मुद्दा हाड़ौती विकास मोर्चा ने उठाया, एडिशन चीफ इंजीनियर के समक्ष जताई नाराजगी*

 

खस्ताहाल रावतभाटा मार्ग का मुद्दा हाड़ौती विकास मोर्चा ने उठाया, एडिशन चीफ इंजीनियर के समक्ष जताई नाराजगी*
*कोटा।*
कोटा से रावतभाटा के बीच सड़क पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। इस पर निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन संवेदक धीरे धीरे कार्य कर रहा है। इसके चलते दुर्घटनाएं लगातार वहां पर हो रही है। बीते दिन भी इसी तरह से दुर्घटना हुई। जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। आज इसी मामले को लेकर हाड़ौती विकास मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके बैरवा से मिला। इन्होंने सड़क की खस्ता हालत पर नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि विभाग सड़क पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसके चलते दुर्घटनाएं हो रही है। लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। इसके बाद अतिरिक्त मुख्य अभियंता बेरवा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि कोटा से रावतभाटा के 18 किलोमीटर सड़क कार्य का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन इसका साढ़े 4 किमी सड़क मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में आ रहा है। जिसकी पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिली है. ऐसे में सड़क मार्ग का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। इसके लिए आज ही दोबारा पर्यावरण स्वीकृति के ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। जिसकी अनुमति मिलते ही तुरंत सड़क का निर्माण शुरू होगा। वहीं ठेकेदार को पाबंद किया जाएगा कि बचे हुए 14 किलोमीटर के हिस्से का कार्य जल्दी से जल्द करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...