आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 फ़रवरी 2021

अपराधियों में भय ,,, आमजन में विश्वास ,, यही पुलिस की ड्यूटी है

 अपराधियों में भय ,,, आमजन में विश्वास ,, यही पुलिस की ड्यूटी है , पुलिस का कर्तव्य है ,, और सभी पुलिस कर्मी , अधिकारी , ड्यूटी पर हों या न हो ,समाज में जनता में क़ानून के प्रति विशवास , अपराधियों में क़ानून का खौफ पैदा करने के प्रयासों में लगे रहते है , मेने भी यही काम किया है ,,, आई पी एस अधिकारी पंकज चौधरी ने , कोटा प्रेस क्लब में आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा ,, के मेरे लिए गौरव की बात है , कि मेरा पुलिस आई पी एस प्रोबेशन कॅरियर कोटा से शुरू हुआ ,, और आज फिर में दस साल बात आप लोगों के बीच हूँ ,,, पंकज चौधरी ने कहा ,, में कोटा , बूंदी ,, जैसलमेर , जयपुर सभी स्थानों पर पदस्थापित रहा , लेकिन पुलिसिंग ड्यूटी , ईमानदारी से निभाता रहा ,, पंकज चौधरी ने कहा ,, गरीब , पीड़ित , शोषित लोगों को न्याय दिलवाने के ईमानदारी प्रयासों का ही नतीजा है ,के , दो साल बाद ,,, फिर से अदालत के आदेशों से वोह अपनी पुलिस की नौकरी पर लोट रहे है ,, पंकज चौधरी ने कहा ,, उन्होंने अदालत के आदेश के साथ , माननीय पुलिस महानिदेशक , माँननीय मुख्य सचिव से शिष्टाचार भेंट की है ,,वोह इस संबंध में , माननीय मुख्यमंत्री महोदय से भी भेंट कर जानकारी देंगे , उन्होंने कहा ,,, उनका विशवास है , सरकार फिर से उन्हें अदालत के आदेशों के अनुरूप ,,, पुलिस पोस्टिंग देकर ,, सेवाओं का अवसर देंगे ,,, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ,, भ्रस्टाचार ,, सिस्टम अलग अलग हिस्सा है ,, इन दिनों ,, सभी स्तर के अधिकारी , कर्मचारी , ऐ सी बी द्वारा पकड़े जा रहे है ,, यह एक तरह से सुख खबर है , भ्रस्टाचार के खिलाफ अभियान है ,,पंकज चौधरी ने कहा ,, दूसरी तरफ ,, ऐसे अधिकारी कर्मचारी ,, लगातार धर पकड़ के बाद भी जनता के प्रति , अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरत रहे है , और जनता इनसे प्रताड़ित है , लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही सुखद है ,, दागी पुलिस अधिकारीयों के फील्ड पोस्टिंग मामले में उन्होंने कहा यह सरकार की पॉलिसी है , न्यायालय में मुक़दमा विचाराधीन होता है , न्यायालय ही इस मामले में निर्धारण करे , वर्ना सरकार किस से किस तरह का काम लेना चाहती है ,यह उसका विवेकाधिकार है , इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है ,,पंकज चौधरी , सभी पत्रकरों से पूर्व परिचित होने से , पारिवारिक माहौल में मिले , वोह उनकी बहाली के आदेश से ,,, प्रसन्न थे ,, उनकी ख्वाहिश है , जो होना था , हो गया ,, अब बेहतर से बेहतर होना चाहिए , सरकार , उन्हें फिर से जल्दी ही ,, बहाली कर ,उंनसे ,, कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में ,,, काम ले ,, एक सवाल के जवाब में ,पंकज चौधरी ने कहा ,, उन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान ,, पुलिस रिकॉर्ड कम्प्युटराइज़्ड करने का कामयाब प्रयास किया है ,, वर्तमान हालातों में जनहितकारी व्यवस्थाओं ,और बदलते कम्प्यूटर युग में यह एक ज़रूरत है , पंकज चौधरी ने , अपने दो साल ,, के दुखद हालातों को भी याद किया , जिसमे उन्होंने ,, उनके परिवार पर इस वज्रपात ,,की मंज़रकशी भी ,की उन्होंने कोरोना काल , और कोरोना काल की परेशानियों के वक़्त , पुलिस ,, नर्सिंग स्टाफ ,डॉक्टर और पत्रकारों की जांबाज़ कर्तव्यनिष्ट ड्यूटी की , खुले मन से प्रशंसा की ,, उन्होंने कहा ,जब सब घरों में ,, सुरक्षित्त रहना चाहते थे ,तब हमारे पुलिस कर्मी , सरकार के नुमाइंदे ,, सरकार के ज़िम्मेदाराना , कोरोना से जंग में कामयाब लड़ाई लड़ रहे थे ,,, पंकज चौधरी को सभी पत्रकारों ने फिर से , वही ताक़त ,, हिम्मत , कढ़ी महनत ,, लगन ,, ईमानदारी से ,, ड्यूटी पर लोट कर कार्य करने की शुभकामनाये दीं , ,बेस्ट ऑफ़ लक कहा , और अपराधियों में भय ,, जनता में विश्वास के नारे को ,, बुलंदी के साथ ,, काम करने की कामना की इस अवसर पर , ,गजेंद्र व्यास , गिरीश गुप्ता ,, जितेंद्र शर्मा ,, रमेश गाँधी , असलम रोमी ,, संजीव सक्सेना ,, शम्मी कपूर , हाबुलाल शर्मा , ,, आरिफ खान ,, नितिन शर्मा , नूर पठान ,,हाड़ा साहब, सहित सभी पत्रकार साथियों , समसजेवियों, शिक्षाविद , कानूनविदों ने उनका स्वागत किया ,,, , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...