आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 फ़रवरी 2021

यारों के यार ,, दुखी , पीड़ितों के हमदर्द ,,भाई एडवोकेट आबिद अब्बासी की सालगिरह पर , पुरखुलूस , बेशुमार खुशियों की दुआओं के साथ पुरखुलूस मुबारकबाद , बधाई

 यारों के यार ,, दुखी , पीड़ितों के हमदर्द ,,भाई एडवोकेट आबिद अब्बासी की सालगिरह पर , पुरखुलूस , बेशुमार खुशियों की दुआओं के साथ पुरखुलूस मुबारकबाद , बधाई ,, एडवोकेट आबिद हुसैन अब्बासी ,, बालकल्याण समिति जिला कोटा में ,न्यायिक सदस्य पर कार्यरत है , वोह इस पद पर रहकर अपने साथियों के साथ , मिलकर , कोटा के उपेक्षित बच्चों के कल्याण के कार्यों में भी जुटे है ,, आबिद अख्तर लॉयर्स एसोसिएट के मेरे साथी , आबिद अब्बासी , पूर्व में ,, राजकीय अधिवक्ता भी रह चुके है ,वोह नोटेरी भी है ,,, विधिक सेवा समिति के मुफ्त विधि परामर्शी भी हैं ,, , तो खतरों के खिलाड़ी के साथ साथ ,, होंकी के खिलाड़ी भी रहे है ,, खुश मिजाज़ी , , पुरखुलूस मिलनसार व्यक्तित्व के साथ , सभी के दुःख दर्द में , शामिल होकर , मददगार बने रहने वाले आबिद अब्बासी ,, दर्जनों समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े है ,, सेवा कार्यों में लगे है , जबकि मदरसा शिक्षा के नाम पर ,, साक्षरता अभियान के साथ ,, वक़्फ़ सम्पत्तियों के रक्षक के रूप में भी कार्यरत है ,,, कोटा में उनके जन्म दिन पर ,, सभी ज़िम्मेदार साथियों , दोस्तों ने ,, उन्हें दिली मुबारकबाद देकर , उनके जन्म दिन की खुशियों में चार चाँद लगाकर , इसे और खुशनुमा बना दिया ,, आबिद अब्बासी ,, कोटा अभिभाषक परिषद में ,, पुस्तकालय सचिव पद पर निर्वाचित होने के बाद ,, पुस्तकालय की , सभी पुस्तकों को सूचीबद्ध कर ,केटलॉग ,बनाकर ,, ऑन लाइन रिकॉर्ड तय्यार करने के ऐतिहासिक कार्यों के लिए आज भी अपनी पहचान रखते है ,,, एडवोकेट आबिद अब्बासी भाई को उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई .....लोगों के दुःख दर्द में काम कार मानव सेवा का पाठ पढ़ा रहे हैं आबिद भाई,,,दोस्तों यह है मेरे बचपन के साथी जनाब आबिद अब्बासी एडवोकेट दो फरवरी को इनका जन्म दिन दोस्तों ने प्यार , खुलूस , मोहब्बत ,, के साथ बेशुमार दुआओं ले तोहफों की नवाज़िश के साथ मनाया ....... दोस्तों आबिद भाई को जन्म दिन मेरी तरफ से और आप सभी की तरफ से बहुत बहुत मुबारक हो .............. जनाब आबिद अब्बासी इन मेरे बचपन याने जबसे मेने होश सम्भाला है तबसे ही मित्र है हम साथ पढ़े ..साथ घुमे ..साथ बढ़े हुए और अब साथ वकालत करते है इतना ही नहीं कोटा जिला वक्फ कमेटी में यह सेक्रेटरी रहे तो में इसी कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विधि परामर्शदाता रहा ..यह ह्युमन रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष है तो में इस सोसाइटी में ,,, महा सचिव हूँ ,, इन्होने एल एल बी किया ..मेने भी एल एल बी क्या ...उर्दू में एक ऐ दोनों ने ही किया है दोस्तों पत्रकारिता की पढाई भी हमने साथ ही की है ..दफ्तर और अदालत में काफी लम्बा साथ है,, इसलियें हाल यह है के दिल की बातें बगेर कहे बगेर सुने एक दुसरे के समझ में आ जाती है ....हालत यह है के लोग दो जिस्म एक जान कहते है ...कई लोग मुझे आबिद अब्बासी और आबिद भाई को अख्तर खान अकेला समझते है ....अनेकों बार एक ही व्यक्ति किसी भी मामले में अगर दो अलग अलग स्थानों पर हम दोनों से परामर्श करता है तो जवाब और स्टाइल एक ही पाकर यह सोचता है के आखिर ऐसी कोनसी टेलीपेथी है जो यह दोनों एक दुसरे की बात,,,,,,,,,, बिना कहे बिना सुने,, समझ लेते है कई लोग अब तो इस पर रिसर्च करने लगे है,, और कई लोग इस अटूट दोस्ती बंधन से प्रताड़ित भी है ,खामा ख़्वाह दुखी भी हैं ,, लेकिन खुदा का शुक्र है के हमारी दोस्ती को अभी तक कोई नज़र नहीं लगी है आप भी खुदा से दुआ करें के हमारी दोस्ती हमारा अटूट बंधन यूँ ही ता उम्र प्यार मोहब्बत सलीके से बना रहे ,,..बिटिया डॉक्टर फरहीन मेरी बिटिया डॉक्टर जवेरिया के साथ एक ही स्कुल एक ही क्लास में पढ़ी है , दूसरी बिटिया इन्जिला मेरी बिटिया सदफ के साथ,, एक ही स्कुल और एक ही क्लास में पढ़ रही है ,,,,इनकी पत्नी भी लेक्चरार है तो मेरी पत्नी भी लेक्चरार है तो दोस्तों आज हमारे आबिद भाई अब्बासी जो लोगों के दुःख दर्द में अपने सभी काम काज छोड़ कर काम आने के लियें उनकी सेवा करने के लियें मशहूर होकर मानवसेवा का पाठ पढ़ा रहे है,, ऐसे भाई आबिद अब्बासी जी को उनके जन्म दिन पर शुभकामनाये और बधाई खुदा से दुआ करों के हमारा अटूट बंधन बिना किसी नज़र के ऐसे ही बना रहे और अटूट बनता जाये ..आमीन के साथ एक बार फिर आबिद भाई को उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई ...... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...