अलवर ज़िले के थाना रामगढ़ में वर्ष 2018 रकबर मोबलीचिंग मामले में अभियुक्तों को ,, अभियोजन पक्ष की लापरवाही के बाद ,, अब इस मामले में सरकार की और से पैरवी , विशेष लोक अभियोजक के रूप में ,, वरिष्ठ अधिवक्ता नासिर अली नक़वी करेंगे ,, ,, राजस्थान सरकार ने , अलवर अपर जिला न्यायधीश क्रम 1 के समक्ष विचाराधीन सरकार बनाम धर्मेंद्र यादव मामले में ,, नासिर अली नक़वी को पैरवी करने के लिए अधिकृत करते हुए , विशेष दिशा निर्देश जारी किये है , अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में ,, वर्ष 2018 में दर्ज प्रकरण 23 /2019 प्रथम सुचना रिपोर्ट 321 /2018 मामले में सुनवाई के बाद , रकबर हत्याकांड , मोब्लिचिंग मामले में ,, अभियुक्तों को संदेह का लाभ मिला था ,पैरवी ठीक तरह से नहीं होने के आरोप भी लगे थे , सरकार ने इस मामले में विधिक राय लेकर ,, अपील में प्रकरण की सुनवाई के निर्देश प्राप्त किये , अब यह मामला ,, अलवर जिला न्यायालय परिसर में ,, अपर जिला जज क्रम 1 अलवर के समक्ष प्रकरण संख्या 119 /2018 पर दर्ज होकर विचाराधीन है ,, प्रकरण में धर्मेंद्र यादव ,,परमजीत छोटा ,, नरेश कुमार ,अभियुक्त है ,, प्रकरण में ,, सरकार की तरफ से ,पैरवी के लिए ,, सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता नासिर अली नक़वी को ,, विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त कर पैरवी के निर्देश दिए है ,,, नासिर अली नक़वी ,पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ताभी रह चुके है , वोह वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमेन ,, मदरसा बोर्ड के चेयरमेन भी रह चुके है , वर्तमान में , नासिर अली नक़वी , राजस्थान हाईकोर्ट में , वरिष्ठ अभिभाषक के रूप में पंजीकृत है ,, उन्हें सीनियर एडवोकेट का , विधिक दर्जा है ,, नासिर अली नक़वी ने आज इस प्रकरण में , अलवर न्यायालय में अपनी उपस्थिति देकर ,, प्रकरण में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर बहस की मांग उठाई , इस प्रकरण में , अब 6 मार्च 2021 को प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर बहस के लिए ,, पेशी नियत की गयी है ,, प्रकरण में पैरवी बेहतर हो ,अभियुक्तों को उनके अपराध की सज़ा मिले ,, इसके लिए ,,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार ,, सजग सतर्क है , , मुख्यमंत्री पीड़ित परिवादियों को न्याय दिलवाने के मामले में ,, लगातार गृह एवं विधि मंत्रालय के ज़रिये ,, सरकार के पक्ष की पैरवी पर नज़र रखे हुए है ,, विधि मंत्री शांति कुमार धारीवाल इस मामले में लगातार , मुक़दमों की पैरवी की रिपोर्ट लेकर ,, आवश्यक निर्देश भी जारी करते रहे है ,,, नासिर अली नक़वी को ,, रकबर हथाकाण्ड मामले में ,, न्याय का पैरोकार बनाकर भेजने पर उन्हें बधाई , मुबारकबाद ,, नासिर अली नक़वी , हमेशा सरकार की पैरवी मामले में ,, कसौटी पर खरे उतरे है ,,और उनकी क़ानूनी दलीलों से ,आज भी कई दृष्टांत ,, किताबों में प्रकाशित होकर ,भविष्य के मामलों की सुनवाई को लकेर , मार्गदर्शन करते है ,,, वोह अपने आप में क़ानूनी ऐनसाइक्लोपीडिया है ,,,,रक़बर के क़त्ल के मामले में राजस्थान के अलवर ज़िले के रामगढ़ थाने को पहली ख़बर यही मिली थी.एफ़आईआर के मुताबिक़ घटना की ख़बर देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर मिली. ख़बर किसी नवल किशोर शर्मा नाम के शख़्स ने दी थी.पुलिस का कहना है कि रकबर को इसी इलाक़े के रहने वाले कुछ लोगों ने इतना पीटा था कि सरकारी अस्पताल जाते-जाते उन्होंने दम तोड़ दिया.घटना लालावंडी के जंगलों के पास की है जहाँ से पुलिस ने दो हमलावरों को मौक़ा-ए-वारदात से गिरफ़्तार किया. अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)