आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 फ़रवरी 2021

न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती लतिका दीपक पाराशर ने , श्रीमती मेहनाज़ पटेल के पुलिस और फरियादी द्वारा षड्यंत्र मामले में फंसाने के आरोपों के परिवाद में , पुलिस अधीक्षक को परिवादिया को दी गयी शिकायत पर , की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट तलब करते हुए , 2 मार्च तक जांच रिपोर्ट न्यायलय में , पेश करने के निर्देश दिए हैं

 न्यायालय  अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती लतिका दीपक पाराशर ने , श्रीमती मेहनाज़  पटेल के पुलिस और फरियादी द्वारा षड्यंत्र मामले में फंसाने के आरोपों के परिवाद में , पुलिस अधीक्षक को परिवादिया को दी गयी शिकायत पर , की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट तलब करते हुए , 2 मार्च तक  जांच रिपोर्ट  न्यायलय में , पेश करने के निर्देश दिए हैं ,,, श्रीमती  महनाज पटेल ने अपने अधिवक्ता ,आबिद हुसेन अब्बासी ,, राजा बाबू महोबिया के ज़रिये  न्यायालय में एक परिवाद पेश कर ,, शाहनवाज़ पटेल , चेतन सिंह सांखला , नासिर पटेल , घनश्याम जाट ,पुलिस उप निरीक्षक दादाबाड़ी ,, सोहेल अंसारी , इब्राहिम खान , वगेरा के खिलाफ ,,सी ऐ डी सर्किल स्थित उनकी , मालिकाना हक़ वाली किंग्स होटल , पर  नाजायज़  क़ब्ज़ा करने के लिए , आपरधिक षड्यंत्र रच कर पुलिस से सांठगांठ कर परिवादिया व् परिजनों के खिलाफ साक्ष्य कूटरचित कर , षड्यंत्र रच कर झूंठा फंसा रहे है ,,, परिवादिया ने इस संबंध में पूर्व में पुलिस अधीक्षक कोटा ,पुलिस महानिदेशक कोटा , पुलिस महानिरिक्षक कोटा रेंज , मुख्यमंत्री ,,राज्य मानवाधिकार आयोग सहित सभी ज़िम्मेदारों को लिखित में ज़रिये रजिस्ट्री शिकायत भी भेजी है , शिकायत के ,साथ ,,   परिवादिया ने ,, अभियुक्त और पुलिसकर्मियों की सांठगांठ ,, की ऑडियो , आरोपियों द्वारा उसकी बहन के थप्पड़ मारने के आक्रामक व्यवहार ,, सहित , परिवादिया को एक मुक़दमे में गिरफ्तार कर उसके व् अन्य  परिजनों के खिलाफ साक्ष्य कूटरचित करने के लिए , बयानों की समझाइश , सज़ा दिलवाने के लिए बयान की समझाइश और , बेसबॉल ,,तलवारनुमा पत्ती पर एफ एस एल में भेजने के नाम पर खून लगाने की एक विडिओ भी ,   दी है  ,, जिसकी ट्रांसस्क्रिप्ट में फंसाने , सज़ा दिलवाने का पुलिस जांच अधिकारी घनश्याम जाट का पूरा विवरण भी है  , उक्त शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर ,, परिवादिया महनाज  पटेल ने , माननीय न्यायलय के समक्ष उक्त परिवाद , सी डी  , ऑडियो , सम्पूर्ण विवरण ,दस्तावेज प्रस्तुत कर आरोपियों  के खिलाफ अपने वकील आबिद हुसैन अब्बासी के ज़रिये सजा  दिलवाने की मांग की ,  न्यायलय ने इस मामले में ,श्रीमती महनाज  द्वारा ,  पुलिस अधीक्षक को दी गयी शिकायत के संबंध में ,, पुलिस अधीक्षक ने क्या जाँच करवाई ,, क्या कार्यवाही की ,,इसकी रिपोर्ट , 210 दंड प्रकिया संहिता के विधिक प्रावधानों के तहत 2 मार्च  2021 को माननीय न्यायलय में पेश करने के निर्देश दिए है ,,, परिवादिया महनाज पटेल की शिकायत पर , कार्यवाही करने की जगह ,पुलिस उसके , व् परिवारजनों को ,उसके भाइयों के प्रभाव में ,,  शांति भंग  में पाबंद करवा रही है , इस  मामले में भी परिवाद में शिकायत अंकित की गयी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...