सर्वजनहित समाज सेवा समिति ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
दिल्ली।। पूरा देश 72 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है, इसी कड़ी में सर्वजनहित समाज सेवा समिति संस्था के पदाधिकारियों ने भी मयूर विहार फेस 3 पेपर मार्किट में हमारा कर्तव्य संस्था द्वारा चलाई जा रही कर्तव्य की पाठशाला में जाकर बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर मनाया गणतंत्र दिवस।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नरेश पाल ने बच्चो को देश भक्ति का पाठ पढ़ाया और कहा की बिना शिक्षा के जीवन व्यर्थ है इसलिए आप सभी बच्चे पढ़ाई को सर्वोपरि मानकर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें, आप देश का भविष्य हो आप लोगों में से ही निकल कर कोई वकील कोई इंजीनियर कोई कलेक्टर कोई डॉक्टर बनेगा।
उपाध्यक्ष रउफ अहमद सिद्दीकी ने बच्चों को बताया कि हमें राष्ट्रहित मे काम करने के साथ अपने तन मन और आस पास की जगह को साफ रखना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कर्तव्य की पाठशाला में पढ़ रहे सभी बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल, सदाशरण पाल, पवन राज सिंह व हमारे कर्तव्य संस्था के संरक्षक मनोज कटारिया, संस्थापक दिनेश पांडे अध्यक्षा निशु मिश्रा, कोमल आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)