राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री शालेह मोहम्मद ने कोटा के शिष्ट मंडल
से मुलाक़ात के बाद ,,अधिकारीयों ,को मदरसा पंजीयन सरलीकरण ,,उर्दू विषय के
राजस्थान के स्कूलों में शिक्षण मामले सहित कई मुद्दों पर आवश्यक निर्देश
जारी किये ,,शालेह मोहम्मद के कार्यभार ग्रहण करते ही सचिवालय में राजस्थान
पंद्रह सूत्रीय अल्पसंख्यक क्रियान्विति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने
,,कोटा के कोचिंगों को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति शिक्षा सहायता में पंजीकृत
करवाने ,,उर्दू माध्यम स्कूलों को फिर से शुरू करने सहित विभिन्न
अल्पसंख्यक कल्याणकारी मुद्दों पर राजस्थान सरकार में नव नियुक्त
अल्पसंख्यक विभाग के केबिनेट मंत्री शालेह मोहम्मद से प्रदेश कांग्रेस
कमेटी सदस्य ,,चेयरमेन अल्पसंख्यक विभाग कोटा संभाग एडवोकेट अख्तर खान
अकेला के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने चर्चा की ,,केबिनेट मंत्री शालेह
मोहम्मद ने तत्काल कुछ मुद्दों पर सहमति जताते हुए उनके सचिव को आवश्यक
बदलाव के निर्देश भी जारी किये ,,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट
अख्तर खान अकेला के साथ ,,भीमगंमंडी कोटा के पार्षद मोहम्मद हुसैन मोमदा
,,भीमगंजमंडी जामा मस्जिद के नवर्निवाचित सदर मोहम्मद अली पप्पू भाई
,,सुन्नत एहले वल जमात के मौलाना रौनक अली की मौजूदगी में ,,मंत्री शालेह
मोहम्मद को ,,राजस्थान में भाजपा शासन में उर्दू माध्यम स्कूल बंद करने
,योजनाबद्ध तरीके से चुन चुन कर उर्दू विषय खत्म करने ,,,छात्रों की
पर्याप्त संख्या होने पर भी नए उर्दू विषय नहीं खोलने ,,उर्दू को बंद करने
,,पंद्रह सूत्रीय कल्याणकारी योजनाओं की क्रियानाविति नहीं करने
,अल्पसंख्यक विभाग और छात्रावासों की दुर्दशा ,,वक़्फ़ सम्पत्तियों के रखरखाव
में उपेक्षित कार्य ,,मदरसा आधुनिकीकरण ,,मदरसा पंजीयन प्रक्रिया सरलीकरण
,सहित कई मुद्दों पर चर्चा ,की ख़ास तोर , एडवोकेट अख्तर खान अकेला सहित
शिष्ठ मंडल में शालेह मोहम्मद को कोटा कोचिंग नगरी में ,,कोचिंग गुरुओं
,कोचिंग मालिकों को अल्पसंख्यक मंत्रालय में पंजीयन का मोटिवेशन कर सहयोग
करवाकर उन कोचिंगों का पंजीयन करवाने का सुझाव भी दिया ,ताकि हज़ारों हज़ार
कोचिंग छात्र छात्राओं को कोचिंग शुल्क का पुनर्भरण शुल्क छात्रवृत्ति मिल
सके ,अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं ,अल्पसंख्यक ,,पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्रों के
सरलीकरण प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई ,,केबिनेट मंत्री शालेह मोहम्मद ने
तुरंत अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश जारी किये ,जबकि शालेह मोहम्मद ने
शिष्ट मंडल कोटा कोचिंग अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पंजीकरण सहित सभी मामलों
में शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही के प्रति आश्वस्त किया ,,शिष्ट मंडल ने
बाद में राष्ट्रिय सद्भावना मंच ,के राष्ट्रिय अध्यक्ष ,युसूफ अली टाक से
,,राजस्थान में क़ौमी एकता सद्भावना कार्यक्रम की क्रियान्विति पर भी चर्चा
की ,,शिष्ठ मंडल ने स्वायत्तशासन ,,विधि ,न्याय मंत्री शान्ति कुमार
धारीवाल से भी मुलाक़ात कर उनका स्वागत किया ,,कोटा में अल्पसंख्यक स्वागत
कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह भी किया ,,,अख्तर खान अकेला कोटा
राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)