आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 जनवरी 2019

खेल खेल में ,,एम्ब्लम एक्ट ,यानी भारतीय प्रतीक चिन्ह ,अधिनियम का खुला उल्न्न्घन कर रहे है

इंटरनेट मनोरंजन के नाम पर कुछ कंपनियां ,खेल खेल में ,,एम्ब्लम एक्ट ,यानी भारतीय प्रतीक चिन्ह ,अधिनियम का खुला उल्न्न्घन कर रहे है ,साथ ही ,,इस अपराध के अलावा ,धोखाधड़ी को बढ़ावा देने का कारोबार भी हो रहा है ,, वोव यानी डब्ल्यू औ डब्ल्यू ,खेल के नाम पर यह सब अपराध हो रहा है ,,इस मामले में ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के महासचिव एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने ,,राष्ट्रपति ,केंद्रीय मंत्री ,और प्रधानमंत्री को ज़रिये ई मेल इनकी कारगुज़ारियां भेजकर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने और भविष्य में इस तरह के खेलों ,मनोरंजन पर पाबंदी लगाने की मांग की है ,जिसमे प्रतीक चिन्ह ,अशोक स्तम्भ के साथ ,किसी को भी हूबहू ओरिजनल नियुक्ति पत्र की तरह हस्ताक्षरित डिजिटल पत्र दिया जा रहा हो , अव्वल तो प्रतीक चिन्ह का इस तरह से इस्तेमाल कारावास से दंडित करने के प्रावधान का अपराध है दूसरे ,हूबहू अल्फ़ाज़ों में प्रतीक चिन्ह के साथ डिजिटल हस्ताक्षरित पत्र ,छप कर आना ,,प्रिंट आऊट निकालकर ,ठगी और दुरूपयोग की सम्भावनाये बढ़ाता है ,इसके पूर्व ,रामबिलास पासवान केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव के नाम पर ,कुछ अधिकारीयों के नाम पर ,लोगो द्वारा सरकारी सर्किट हॉउस में ठहर कर ,ठगी की शिकायते भी मिली जिसमे कुछ ज़िलों में इस तरह के मुक़दमे भी दर्ज हुए है ,और अपराधी गिरफ्तार हुए है ,ऐसे में ह्यूमन रिलीफ सोसायटी में महासचिव ने इस तरह के मनोरंजन जिसमे ठगी की संभावना हो ,बेईमानी ,धोखाधड़ी की संभावना और ,,भारतीय प्रतीक चिन्ह का दुरूपयोग हो ,इसे रोकने की मांग की है ,,,देखते है ऐसे मामलों में आदरणीय केंद्र सरकार क्या क़दम उठाती है ,,वॉव नाम की इस वेबसाइट मनोरंजन खेल को बंद करती है या फिर किसी बढ़ी ठगी की घटना ,,किसी नियुक्ति पत्र का झांसा देकर ,,किसी महिला के साथ शादी की घटना के अपराध का इन्तिज़ार है ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...