तू अपनी खूबियां ढूंढ ....
कमियां निकालने के लिए लोग हैं
अगर रखना ही है कदम....
तो आगे रख ,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं
सपने देखने ही है .....
तो ऊंचे देख ,
निचा दिखाने के लिए लोग हैं
अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का ,
जलने के लिए लोग हैं
अगर बनानी है.....
तो यादें बना ,
बातें बनाने के लिए लोग हैं
प्यार करना है....
तो खुद से कर ,
दुश्मनी करने के लिए लोग है
रहना है....
तो बच्चा बनकर रह ,
समझदार बनाने के लिए लोग है
भरोसा रखना है....
तो खुद पर रख ,
शक करने के लिए लोग हैं
तू बस सवार ले खुद को...
आईना दिखाने के लिए लोग हैं
खुद की अलग पहचान बना....
भीड़ में चलने के लिए लोग है
तू कुछ करके दिखा दुनिया को......
बस कुछ करके दिखा ,
तालियां बजाने के लिए लोग हैं |
कमियां निकालने के लिए लोग हैं
अगर रखना ही है कदम....
तो आगे रख ,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं
सपने देखने ही है .....
तो ऊंचे देख ,
निचा दिखाने के लिए लोग हैं
अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का ,
जलने के लिए लोग हैं
अगर बनानी है.....
तो यादें बना ,
बातें बनाने के लिए लोग हैं
प्यार करना है....
तो खुद से कर ,
दुश्मनी करने के लिए लोग है
रहना है....
तो बच्चा बनकर रह ,
समझदार बनाने के लिए लोग है
भरोसा रखना है....
तो खुद पर रख ,
शक करने के लिए लोग हैं
तू बस सवार ले खुद को...
आईना दिखाने के लिए लोग हैं
खुद की अलग पहचान बना....
भीड़ में चलने के लिए लोग है
तू कुछ करके दिखा दुनिया को......
बस कुछ करके दिखा ,
तालियां बजाने के लिए लोग हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)