आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अक्टूबर 2017

सुनो अन्ना जी

सुनो अन्ना जी ,,आप वही है ना जो साहिब और साहिब की मदद लेकर लाखों की भीड़ में भूखे बैठने का दिखावा सिर्फ जनता को इसलिए गुमराह करने के लिए कर रहे थे ,,क्योंकि आपको ,,देश का प्रधानमंत्री ,,देश का मुख्यमंत्री ,,सुप्रीम कोर्ट का जज ,,महामहिम राष्ट्रपति ,,राज्यपाल सहित सभी कर्मचारियों के क्रिया कलाप लोकपाल के नियंत्रण में चाहिए थे ,,लो देख लीजिये आप की इस झूंठ फरेब से ,,साहिब और उनके चेले चपाटे केंद्र और राज्य की सरकारों में तो आ गए ,आपके अपने भी मंत्री ,,गवर्नर के मज़े ले रहे है ,,लेकिन लोकपाल तो नहीं आया और अब साहिब की केंद्र सरकार की अनुमति से राजस्थान की मुख्यमंत्री साहिबा प्रधानमंत्री ,,,महमिहिंम सुप्रीम कोर्ट के जज ,,मुख्यमंत्री तो छोड़ो ,,चपरासी तक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकेगी ,,वाह अन्ना भाई वाह देश को ठगने ,,लूटने के लिए फरेब देने के लिए अच्छे लोगो की सुपारी लेकर आप उन्हें सत्ता में लेकर निजी लालच में खामोश बैठे है ,अब न अखबारों में मिडिया में बयानबाज़ी ,,न लोकपाल ,,न भूख हड़ताल बस आ गया लोकपाल ,,,शेम शेम शेम शेम शेम ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...