ये ओस हैं इन्हें धूप की नज़र मत लगाओ...
औरतें जागती है तो
जागती है तकिये की नीचे रखी चूड़ी
शीशे पर चिपकी बिंदी
गैस की आग
बन्द डिब्बों के मुँह खुलते है
खिड़की पर सवेरा जागता है
औरतें जागती है तो
जागती है तकिये की नीचे रखी चूड़ी
शीशे पर चिपकी बिंदी
गैस की आग
बन्द डिब्बों के मुँह खुलते है
खिड़की पर सवेरा जागता है
औरतें जागती हैं तो
नल का पानी
बाबा की आवाज
बच्चे की दबी किताब
रेडियो पर भजन और गीत जागता है
ये जागती हैं तो
सड़कों की चहक पहल जागती है
तुलसी की पत्ते जागते हैं
मोगरों की खुशबु जागती है
दरवाजों पर पड़े ताले खुलते हैं
चौखटों की सांस जागती है
ये जागती है तो रात पढ़े उपन्यास का अकेला पात्र इनके कन्धे पर रो गया होता है
एक अनाथ बच्चा चिपका होता है इनकी छाती से
बेघर हुई औरत इनके घरों के कोने में दुबकी दिखती है
ये औरतें सबके लिए जागती है
उन अनाम अनजान पात्रो के लिए भी
इन्हें जागने दो
ये हमारे घर में तैनात अप्सराये हैं
ये बेजान में जान डालती है
ये आग उसर बंजर का खेल जानती है
ये धागों से पतंग बुनती हैं
ये जागती हैं तो कितनी बूढी आवाजें जागती है
भूख जागती है
प्यास जागती है
अपने कन्धों पर सुकून की रात दो इन्हें
ये जागेंगी तो मीलों फैला उदास मैदान हरा हो जायेगा
जब ये
इया को घुमाने
बाबा को धूप में बैठाने
मुन्ना को चलना सिखाने
इस मैदान में आएँगी ...
#Shailja_Pathak
नल का पानी
बाबा की आवाज
बच्चे की दबी किताब
रेडियो पर भजन और गीत जागता है
ये जागती हैं तो
सड़कों की चहक पहल जागती है
तुलसी की पत्ते जागते हैं
मोगरों की खुशबु जागती है
दरवाजों पर पड़े ताले खुलते हैं
चौखटों की सांस जागती है
ये जागती है तो रात पढ़े उपन्यास का अकेला पात्र इनके कन्धे पर रो गया होता है
एक अनाथ बच्चा चिपका होता है इनकी छाती से
बेघर हुई औरत इनके घरों के कोने में दुबकी दिखती है
ये औरतें सबके लिए जागती है
उन अनाम अनजान पात्रो के लिए भी
इन्हें जागने दो
ये हमारे घर में तैनात अप्सराये हैं
ये बेजान में जान डालती है
ये आग उसर बंजर का खेल जानती है
ये धागों से पतंग बुनती हैं
ये जागती हैं तो कितनी बूढी आवाजें जागती है
भूख जागती है
प्यास जागती है
अपने कन्धों पर सुकून की रात दो इन्हें
ये जागेंगी तो मीलों फैला उदास मैदान हरा हो जायेगा
जब ये
इया को घुमाने
बाबा को धूप में बैठाने
मुन्ना को चलना सिखाने
इस मैदान में आएँगी ...
#Shailja_Pathak
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)