आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 अक्टूबर 2017

यह विकास का दौर है ,,जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा ,और तुम हो के कहते हो ,विकास हुआ ही नहीं ,

यह विकास का दौर है ,,जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा ,और तुम हो के कहते हो ,विकास हुआ ही नहीं ,,,,मेरे प्यारे भाइयों ,,बहनो ,,मित्रो के जुमले का विकास हुआ की नहीं ,,,,रिलायंस ,,जिओ ,,अम्बानी ,अडानी का विकास हुआ की नहीं ,,केंद्र सरकार के बी एस ऍन एल की बर्बादी का विकास हुआ के नहीं ,,रेल दुर्घटनाओं के इतिहास का विकास हुआ के नहीं ,,मित्रो ,,रेल किराए ,,रेल अव्यवस्था सभी में तो हमने विकास क्या है ,,पेट्रोल की क़ीमत में ऐतिहासिक विकास हो ,,बिजली पानी की दरों में ऐतिहासिक विकास हुआ ,,इलाज ,ऑक्सीजन के अभाव में मरने वाले बच्चो ,,मरीज़ों की संख्या में विकास हुआ के नहीं ,,,,मित्रो अर्थव्यवस्था की मंदी का विकास हुआ ,,,सभी तरह के खाद पदार्थ की क़ीमतो में विकास हुआ ,,जनता से जबरिया टैक्सवसूली व्यवस्था ,,जनता को निचोड़ने को लेकर विकास हुआ ,,गरीबी का विकास हुआ ,,किसानो की आत्महत्याओं का विकास हुआ ,आतंकवादी घटनाओ ,,घुसपैठ का विकास हुआ ,,मित्रो ,,हवाई यात्राओं ,,विदेश यात्राओं का विकास हुआ ,,,फेंकने की नयी पद्धति का विकास हुआ जिसमे प्रत्यन्चा ,,धनुष के टूटजानै पर भी तीर से फेंक कर रावण को मारने का आधुनिक फेंक प्रणाली का विकास हुआ ,,,सोशल मिडिया पर अफवाहे फैलाने ,,झूंठ लिखने ,,नफरत फैलाने ,,गंदी गंदी गालियां बकने को लेकर विकास हुआ ,सामजिक नफरत ,सामजिक हिंसा ,,,धर्मान्धता ,,,साधू संतों के बलात्कार मामले में विकास हुआ ,,सड़को पर निहत्थों को मारने की घटनाओ का विकास हुआ ,,,वकीलों की संस्था बार कौंसिलों में सरकारी दखल अंदाज़ी का विकास हुआ है ,,जजों की नियुक्तियों में दखलंदाज़ी का विकास हुआ है ,,,,महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओ का विकास हुआ ,,,बेरोज़गारी का विकास हुआ ,,मित्रो ,डॉक्टर ,,इंजीनियर सहित कई परीक्षाओ के प्रवेश में भ्रष्टाचार का विकास हुआ ,,अव्यवस्थाओ का विकास हुआ ,,शिक्षा की शुल्क वसूली का विकास हुआ ,,एक दूसरे से प्यार की जगह नफरतबाज़ी का विकास हुआ ,,पत्रकारों पर हमले ,,उन्हें खरीद फरोख्त करने ,,उन्हें धमकाकर अपनी मुआफ़िक खबर ,, लिखने ,,छपवाने ,दिखाने की पद्धति का विकास हुआ ,भक्ति की नई परिभाषा का विकास हुआ ,,मित्रो बताओ विकास कहाँ नहीं हुआ ,,,जुमलेबाज़ी का विकास हुआ ,,साधू संतो की सम्पत्ति का विकास हुआ ,,साधू संतो के कारोबार में विकास हुआ ,,,मित्रो चारो तरफ विकास है ,,चारो तरफ विकास है और आप कहते है विकास नहीं हुआ ,,विकास नहीं हुआ ,विकास देखना है तो अम्बानी ,अडानी से जाकर पूंछो ,,उनके घरो में जाकर देखो ,,,विकास देखना है तो लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा नकारे गए ,,हराये गए नेताओ की तरक़्क़ी को देखो ,,, विकास देखना है ,तो सेवानिवृत्त हमारे विचारधारा के अधिकारीयों का देखो ,,विकास देखना है तो जिओ रिलायंस के व्यवसाय को देखो ,,सोचो एक तरफ हम कई सालो से बी एस ऍन एल ,,दूरसंचार सेवा चला रहे है ,,जहाँ हम अभी तक आम जनता को सस्ती ,सही सेवा नहीं दे पाए है और दूसरी तरफ हमारी केंद्र सरकार बी एस ऍन एल से ही सेवाएं प्राप्प्त कर व्यवसाय करने वाले अम्बानी के जिओ सिम ,नेटवर्क व्यवसाय को हमने अपने फोटो के साथ विज्ञापन देकर ,,चारो तरफ विकसित कर दिया है ,,हमारे बी एस ऍन एल के मुक़ाबले तुम खुद इस जिओ नेटवर्क का विकास देखो ,,,चारो तरफ का यह विकास तुम्हे पसंद नहीं आये तो अभी ,,नफरत ,,गुस्से ,,,झूंठ ,फरेब की इस पोल खोलने पर ,,टिप्पणियों में अभद्रता ,,झूंठ फरेब ,,मक्कारी के अल्फ़ाज़ों ,,कुतर्को के अल्फ़ाज़ों के भक्तजनो ,,टिप्पणीकारों का विकास खुद ही देख लेना मेरे भाइयो ,,मेरी बहनो ,विकास देखो विकास हुआ है यारों ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...