आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 अक्टूबर 2017

प्यारे भाइयों ,,,बहनो ,,मित्रो ,,कश्मीर से कन्याकुमारी तक ,,भारत एक है के नहीं

प्यारे भाइयों ,,,बहनो ,,मित्रो ,,कश्मीर से कन्याकुमारी तक ,,भारत एक है के नहीं ,,,कश्मीर में हमारी यानी भाजपा की बहुमत वाली समर्थित सरकार है के नहीं ,,हमने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए जनता से लिखित में ,,संविधान की धारा 370 हटाने का वायदा किया था के नहीं ,,,,,,चार साल से कश्मीर में हमारा शासन है के नहीं ,,,केंद्र में हमारा शासन है के नहीं ,,मित्रो ,आज भी भारत के हर क़ानून में ,,जम्मू कश्मीर के अलावा पुरे भारत में लागू किया जाना लिखा है के नहीं ,,मित्रो तुम ही बताओ ,,हमने मुफ़्ती महबूबा जिसके वालिद ने गृहमंत्री रहते ,आतंकवादी छुड़वाए थे ,,जिनकी पार्टी आतंकवादियों की मददगार हम कहते थे ,,उनसे कश्मीर की सत्ता के लालच में हाथ मिलाया के नहीं ,,इसीलिए हमने जनता को धोखा देकर ,,370 धारा नहीं हटाई ,,,मित्रो जो लोग हमसे हमारे जुमले छोड़कर वायदा निभाने की बात करते है वोह पाकिस्तान की भाषा बोलते है के नहीं ,,हम कहते थे ,,एक के बदले दस सर लाएंगे ,हम कहते थे ,,पालिस्तान को लव लेटर लिखना बंद करो ,मित्रो हम नवाज़ शरीफ के पास खुद चलकर चुपचाप अचानक ,,भारत की जनता को बताये बगैर गए के नहीं ,मित्रो हम राष्ट्रभक्त है के नहीं ,,जो हमसे यह सब लागु करने की बात करे ,,हमे वायदे याद दिलाये वोह गद्दार है के नहीं ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...