अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात कोटा साड़ी उद्योग के लिए,,,, अपनी पहचान
बना चुके,,, कोटा नगर निगम क्षेत्र से,,, निकटतम स्थित ,,,कैथून कस्बे के
सौन्दर्यकरण ,,सिंचाई परियोजनाओं के विकास सहित,,, परम्परागत बुनकर व्यवसाय
को ,,,विकसित करने के लिए ,,,विकट परिस्थितियों के बावजूद भी ,,,नगर
पालिका चेयरमेन आयना महक संघर्ष कर रही है ,,,,,हाल ही में कैथून कस्बे के
विकास ,,चन्द्र लोई नदी पर एनीकट ,,बस स्टेण्ड निर्माण सहित,,,, कई कार्यो
के लिए ,,,,नगरपालिका ने साठ करोड़ रूपये से भी अधिक का प्रस्ताव बनाकर भेजा
है ,,,,,,,,,,बीस पार्षदों की इस नगरपालिका कैथून में ,,,,युवा
प्रत्याक्षी आयना महक ,,रिकॉर्ड वोटो से जीती और बहुमत कांग्रेस का होने पर
,,,सबसे कम उम्र की कैथून नगर पालिका चेयरमेन नियुक्त हुई ,,यह और बात है
,,,के भाजपा इस क्षेत्र में,,, हार का गम अभी तक नहीं भुला सकी है ,,,,और
कई विकास कार्यो में बजट स्वीकृत नहीं करना ,,निर्माण की स्वीकृति नहीं
देना ,,नगरपालिका बोर्ड की बैठक में ,,,बेवजह हंगामा करना ,,जैसे कई हथकंडे
विरोधी लोग अपनाते है ,,लेकिन कैथून के विकास के लिए दृढ़ संकल्प ,,चेयरमेन
आयना महक ,,मुस्कुराती है ,,विकास का पक्का इरादा करती है ,,विरोधियो को
लाजवाब करती है और फिर,,, कैथून कस्बे के लोगों को उनका हक़ दिलाने के
लिए,,, विकास की राह पर चल पढ़ती है ,,,,,,,,आयना महक के राजनितिक गुरु
,,,प्रदेश कांग्रेस महासचिव,, नईमुद्दीन गुड्डू है ,,गुडु ने पिछले चुनाव
में ,,,आयना महक की काबलियत देखकर,,, लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र कोटा में
,,,स्थित कैथून नगरपालिका के एक वार्ड से पार्षद का टिकिट दिया ,,चुनाव में
रोमांचक मुक़ाबला था ,,,लेकिन आयना महक की एक तरफा जीत हुई ,,पुरे पांच साल
आयना महक ने,,, पालिका के कामकाज का अनुभव लिया और फिर ,,,,दो वर्ष पूर्व
नगर पालिका चुनाव में ,,,,जब कांग्रेस के खिलाफ हार जाने के बाद माहौल था
,,मोदी लहर का हव्वा था,,,, तब नईमुद्दीन गुड्डू के नेतृत्व में ,,,आयना
महक ने फिर पार्षद का चुनाव लढा और बहुमत कांग्रेस का होने पर ,,,नईमुद्दीन
गुड्डू की अनुशंसा पर आयना महक को नगरपालिका कैथून के ,,,चेयरमेन पद पर
निर्वाचित किया ,,आयना महक ,,,,कोटा लोकसभा युवक कांग्रेस के चुनाव में
महासचीव निर्वाचित हुई थी ,,इसके बाद यूथ कांग्रेस में प्रदेश महासचीव
नियुक्त होकर,,,, अशोक चांदना की टीम में जयपुर यूथ कांग्रेस की प्रभारी है
,,बी ऐ ,,एल एल बी ,,एल एल एम की डिग्री लेकर भी आयना महक ,,अपने
नगरपालिका कैथून क्षेत्र के लोगों के विकास ,,समस्या समाधान के लिए
संघर्ष कर रही है ,,अपने वार्ड ,,अपने पालिका क्षेत्र की हर समस्या पर नज़र
रखने वाली ,,चेयरमेन आयना महक ने हाल ही में कैथून क्षेत्र में लावारिस
गायों के लिए गोशाला का निर्माण शुरू करवाया है ,,निर्माण की गुणवत्ता को
खुद आयना महक ,,मौके पर जाकर देखती है परखती है ,,पिछले दिनों नगरपालिका
बैठक में एक पार्षद ने ,,आयना महक को महिला समझकर ,,आपत्तिजनक टिपण्णी की
थी ,,बस आयना महक ने इस पार्षद से मुक़ाबला किया और इनकी अभद्र टिंप्पणी के
खिलाफ अदालत का दरवाज़ा भी खटखटाया है ,,,,हंसमुख ,,मृदुल भाषी ,,लेकिन
महिला होने के बाद भी ,,इरादों के प्रति सख्त रुख रखने वाली ,,आयना महक
,,विरोधियो का आयना दिखाती है तो ,,कैथून कस्बे में विकास की महक से
क्षेत्रवासियों से खुद को ज़िंदाबाद कहलवाती है ,,,,,,कैथून क्षेत्र में
जलस्तर नीचे होता जा रहां है ,,ऐसे में जब मुख्य्मंत्री वसुंधरा सिंधिया
जलप्रबंधन कार्यक्रम चला रही हो ,,,वहीं कुछ उन्ही की पार्टी के प्रभावशाली
लोग जब कैथून क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्त्रोत पर क़ब्ज़े कर उन्हें रोकने
लगे तो ,आयना महक ने वीरांगना का रोल अदा करते हुए ,,जिलाकलेक्ट्र सहित
मुख्य मंत्री को इस मामले में शिकायत की ,, कैथून में रोज़गार के अवसर कैसे
बढे ,,बुनकरों को उनका हक़ कैसे मिले ,,कोटा साडी और कैथून बुनकरों की
शोहरत कैसे बढे ,,,कैथून का व्यस्थित विकास कैसे हो ,,लोगों को सामुदायिक
भवन सहित सभी तरह की सुविधाएं कैसे उपलब्ध हो ,,इस क्षेत्र में मनोरंजन के
साधन के रूप में बहतरीन झूलों से सुसज्जित गार्डन कैसे बने ,,,विभीषण का
ऐतिहासिक मेला हो ,,चाहे बाबा साहब के उर्स हो ,,सभी अमन चेन सुकून के साथ
कैसे कामयाब हों ,,कैथून चन्द्र लोई नदी को गहरा कर उसके किनारे पर एनीकट
बनाकर सिंचाई के अवसर बढ़ाये और मगरमछ के आतंको से आम लोगों को कैसे राहत
दिलाये ,,बुनकरों के लिए ,,निर्धन लोगों के लिए एफोर्डेबल स्कीम के मकान
कैसे दिलवाए जाए ,,,सामुदायिक भवन निर्माण हो ,,बस स्टेण्ड का नया आधुनिक
सुविधाओं के साथ निर्माण हो ,,कैथून की सड़के बेहतर से बेहतर हो ,,यहां
क़ानून व्वयस्था बनी रहे ,,भाईचारा हो सद्भावना हो ,,इसके लिए आयना महक ने
एक सकारात्मक वातावरण बनाकर सरकार के विपक्ष में रहकर भी सरकार को कई
योजनाओं को बजट देने के लिए मजबूर कर दिया है ,,और कैथून पालिका क्षेत्र
में कायाकल्प कार्य शुरू हो गए है ,,,आयना महक कहती है के यह सब मेरे अकेले
के द्वारा किया जाना सम्भव नहीं था ,,मुझे मेरे राजनीतिक गुरु नईमुद्दीन
गुड्डू से प्रेरणा मिली ,,और मेरे सभी पार्षद साथियो की एकतरफा मदद मिलने
से ही यह सब सम्भव है ,,आयना महक प्रतिपक्ष में बैठे लोग जो सरकार में भी
है ,,उनके लिए कहती है के विकास की भाषा ,,भाईचारे की भाषा एक दिन यह लोग
भी संमझ जाएंगे और विरोध करने की जगह ,,कैथून के विकास में यह लोग भी मेरी
मदद कर ,,कैथून के शहरीकरण ,,सौंदर्यकरण मामले में ऐतिहासिक विकास
करवाएंगे ,,राजस्थान नगरपालिका के इतिहास में कम उम्र की नौजवान महिला आयना
महक ,,सब से ज़्यादा पढ़ी लिखी भी है डबल ग्रेजुएट के साथ क़ानून में
मास्टर डिग्री लेकर राजनीती में काम कर रही यह पहली नौजवान महिला है
,,आयना महक कांग्रेस संगठन में भी जान फूंकने के मामले में संघर्षरत है ,
यह प्रदेश और राष्ट्रिय स्तर के सभी कार्यक्रमों में अपने क्षेत्र के
लोगों का नेतृत्व करती है ,,,,,,,,जयपुर क्षेत्र का युवा प्रभार होने से
हर आंदोलन ,,हर पार्टी कार्यक्रम में यह कामयाब नेतृत्व देकर पार्टी का
झंडा बुलंद करती है ,, ,,यह अपनी घरेलु ज़िम्मेदारियाँ भी पूरी तरह से
निभाती है ,किचन संभालती है और युवक कांग्रेस के साथ इनका नगर पालिका
क्षेत्र भी संभालती है ,,,,,,,,,,,,ऐसी निर्भीक ,,निडर ,,मृदुभाषी लेकिन
सख्त ,, लोगों को आयना दिखाकर अपने क्षेत्र ,,अपनी पार्टी संगठन में
कामयाबी की महक देने वाली आयना महक को बधाई मुबारकबाद ,,,,,,,,,,,,अख्तर
खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)