ऐ मुन्ना सुन
दिल ,,दिमाग ,, लीवर
की यूनियन बन गयी है ,,
इन्होने मिलकर
पिछले दिनों
एक मासूम इरादे का
क़त्ल किया है ,,
यह मासूम इरादा
खामोश दरवाज़ा
खटखटा रहा था ,,
दिल ने कहा दिमाग से
दिमाग ने कहा दिल से
दिल ने कहा लीवर से ,,
तीनो इस मासूम को
एक दूसरे पर छोड़ते रहे
इधर यह मासूम
अकेला इस दरवाज़े पर
टूट कर बिखरा
फिर देखो मर गया ,,
तीनो में मिलकर
एक मासूम का क़त्ल कर दिया ,अख्तर
दिल ,,दिमाग ,, लीवर
की यूनियन बन गयी है ,,
इन्होने मिलकर
पिछले दिनों
एक मासूम इरादे का
क़त्ल किया है ,,
यह मासूम इरादा
खामोश दरवाज़ा
खटखटा रहा था ,,
दिल ने कहा दिमाग से
दिमाग ने कहा दिल से
दिल ने कहा लीवर से ,,
तीनो इस मासूम को
एक दूसरे पर छोड़ते रहे
इधर यह मासूम
अकेला इस दरवाज़े पर
टूट कर बिखरा
फिर देखो मर गया ,,
तीनो में मिलकर
एक मासूम का क़त्ल कर दिया ,अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)