डी सी एम श्रीराम लिमिटिड कोटा उद्योग के फूल टाइम डायरेकटर के के कॉल ने
कोटा डी सी एम क्षेत्र को पर्यावरण संरक्षण के तहत हरा भरा तो किया ही है
,,साथ ही जलप्रबंधन कार्यवाही के तहत ,भूजल स्तर को नीचे जाने से रोकने के
लिए भी कुशल प्रबंधन किया है ,,कॉल के कुशल जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण
का ही नतीजा है के इस क्षेत्र का जल स्तर बहुत ज़्यादा नीचे जाने से रुक
गया है ,,जबकि पत्थर पर इनकी महनत से लगे पैढ पोधे और तालाब आज कई वन्य जीव
का बसेरा बन गए है ,,,यहां हरियाली रहने से आसपास के तापमान को भी
नियंत्रित करने में सफलता मिली है ,,,करीब आठ सो एकड़ क्षेत्र में फैले हुए
डी सी एम उद्योग के हिस्से में व्यवस्थित तरीके से पांच लाख से भी अधिक पेड़
लगाए गए है जो पूर्ण रूप से जीवित है ,,फूल टाइम निदेशक के के कॉल ने आज
प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान खुलासा किया के
शुरू में इस क्षेत्र में बढ़ी बढ़ी चट्टाने होने से यहां चट्टानों में छेद कर
पैढ लगाए गए थे ,,लेकिन फिर पत्तो और मिटटी के गिरने से इस ज़मीन पर अब पैढ
पनपने लगे है ,,आठ सो एकड़ क्षेत्र को पर्यावरण रूप से संरक्षित करने के
कुशल प्रबंधन के तहत पांच लाख से भी ज़्यादा पैढ शायद देश के इस पहले उद्योग
में लगाए गए है ,,जो इस क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन भी दे रहे है और इस
क्षेत्र में नील गांय ,,खरगोश ,,सहित कई वन्य जीव पनाह लेकर अठखेलियां खेल
रहे है ,,,,जबकि वातावरण में ठंडक है और पर्यावरण संतुलित है ,, हॉल टाइम
निदेशक ,कॉल ने बताया के इसी भूमि पर जलप्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए एक
बढ़ा तालाब भी खुदवाया गया है ,,जिसमे साढ़े चार लाख क्यूबिक पानी की क्षमता
है और इस तालाब में साढ़े तीन लाख क्यूबिक से भी ज़्यादा पानी बारिश का
स्टोरेज रहता है ,,जिसका लाभ विदेशी पंछी यहां आकर उठाते है ,,जबकि इस पानी
से जलस्तर में गिरावट आने से ठहराव आता है और जलस्तर इस क्षेत्र में और
स्थानों के मुक़ाबले में काफ़ी ऊंचा है ,,,,डी सी एम उद्योग मुख्य्मंत्री
वसुंधरा सिंधिया द्वारा चलाए गए ,,जलप्रबंधन योजना के तहत भी भागीदार बना
है और झालावाड़ में करीब एक करोड़ के बजट से जलप्रबंधन में भागीदारी है जबकि
कोटा में मंडाना क्षेत्र में करीब साठ करोड़ के खर्च से जलप्रबंधन कार्य
में सहयोग दिया जाना है ,,,प्रेस क्लब कोटा में पिछले दिनों के के कॉल के
आगमन पर वहां कुछ निर्माण कार्य इनके द्वारा करवाया गया था ,,इसका धन्यवाद
भी प्रेस क्लब की तरफ से कॉल को दिया गया ,,,,प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरज
गुप्ता तेज ,,,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता ,,महासचीव हरिमोहन शर्मा
,,,उपाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ,,,सहसचिव पवन पारीक ,,कोषाध्यक्ष माल सिंह
शेखावत ,,कार्यकारिणी सदस्य अख्तर खान अकेला ,, गिरीश गुप्ता ,,प्रताप सिंह
तोमर ,,,अनीता आचार्य ,,योगेश जोशी ,,प्रशांत सक्सेना ,,,उपस्थित सदस्यों
ने डी सी एम गेस्ट हाउस में कॉल का स्वागत ,, इसी दौरान प्रेस क्लब के
वरिष्ठ सदस्य अर्जुन देव चड्डा ,एडवोकेट चंद्रमोहन कुशवाहा सहित कई
आर्यसमाज पदाधिकारियों ने कॉल का आर्य समाज पद्धति से स्वागत किया ,,उन्हें
आर्यसमाज के सिद्धांतो के बारे बताया ,,प्रेस क्लब की लाइब्रेरी के लिए
वेदो के सेट दिए जबकि स्वामी विवेकानंद का साहित्य भी कॉल और पत्रकार
साथियो को दिए गए ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)