नई दिल्ली: विप्रो ग्रुप के चेयरमैन अजीम प्रेमजी रविवार को
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए।
हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी का मतलब यह
नहीं कि वह इस संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देते हैं। बता दें कि संघ से
जुड़े एक अन्य संगठन राष्ट्रीय सेवा भारती की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम
में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा जीएमआर ग्रुप के चेयरमैन जीएम राव
और जीग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय सेवा भारती सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है। प्रेमजी ने
कहा कि वह कार्यक्रम में इसलिए मौजूद थे क्योंकि उनके मन में राष्ट्रीय
सेवा भारती के किए गए कामों के प्रति सम्मान है। प्रेमजी ने कहा कि अगर
विचारों को लेकर कोई मतभेद होता है तो उसे चर्चा के जरिए सुलझाया जा सकता
है। प्रेमजी के मुताबिक, महान देश बनने के लिए भ्रष्टाचार, गरीबी, महिला और
बाल सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर काम करना पड़ेगा। प्रेमजी ने शिक्षा,
खासतौर पर प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन के महत्व पर भी विशेष जोर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)