जहा शक हो
जहा फरेब हो
जहा सिर्फ इल्ज़ामात हो
जहाँ रुसवाई हो
जहां सिर्फ झूंठे वायदे हो
जहाँ टाइम पास हो
बस समझ लेना
वोह तुम्हारे कभी थे ही नहीं
बस समझ लेना
वोह तुम्हारे कभी हो सकते ही नहीं ,,,
तुम मर जाना लेकिन बस
ऐसे लोगों से दूर हमेशा दूर रहना
वरना ज़िल्लत ,,तड़पन फिर मोत के सिवा
कुछ और तुम्हे मिल नहीं सकेगा ,
मेरी बात पर यक़ीन ना हो अगर
तो जाओ ऐसे लोगों से ज़रा प्यार करके तो देखो
मुझे तो माँ की बद्दुआ थे बर्बाद होने की
इसीलिए में यह गलती कर बैठा
में तो रोज़ मर मर कर जी रहा हूँ
इसीलिए तो तुम्हे बचाने के लिए
अपने जीवन का कड़वा सच तुमसे कह रहा हूँ ,,,,अख्तर
जहा फरेब हो
जहा सिर्फ इल्ज़ामात हो
जहाँ रुसवाई हो
जहां सिर्फ झूंठे वायदे हो
जहाँ टाइम पास हो
बस समझ लेना
वोह तुम्हारे कभी थे ही नहीं
बस समझ लेना
वोह तुम्हारे कभी हो सकते ही नहीं ,,,
तुम मर जाना लेकिन बस
ऐसे लोगों से दूर हमेशा दूर रहना
वरना ज़िल्लत ,,तड़पन फिर मोत के सिवा
कुछ और तुम्हे मिल नहीं सकेगा ,
मेरी बात पर यक़ीन ना हो अगर
तो जाओ ऐसे लोगों से ज़रा प्यार करके तो देखो
मुझे तो माँ की बद्दुआ थे बर्बाद होने की
इसीलिए में यह गलती कर बैठा
में तो रोज़ मर मर कर जी रहा हूँ
इसीलिए तो तुम्हे बचाने के लिए
अपने जीवन का कड़वा सच तुमसे कह रहा हूँ ,,,,अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)