राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष निज़ाम
कुरैशी ने कोटा संभाग के कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर कांग्रेस की रीती
,,नीतियों के प्रचार प्रसार के साथ लोगों का हमदर्द बनकर उनका दिल जीतने की
कोशिशों में जुटने आह्वान किया है ,,ताकि आगामी चुनावों में इसका लाभ
कांग्रेस की बेहतर छवि बनने से कांग्रेस को मिल सके ,,, निज़ाम कुरैशी कोटा
संभाग अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक को
सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने कहा के अल्पसंख्यक
समाज में मुस्लिम ,,सिक्ख ,,जैन ,,बौद्ध ,,ईसाई सभी को साथ लेकर चलना है
और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिलने वाली सुविधाये ,,योजनाये अधिकतम लोगों
तक पहुंचे इसके लिए संघर्ष करना है ,,,,,बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश
को ओर्डीनेटरर कार्यालय प्रभारी मक़सूद अहमद ने कहा के संभाग के सभी
पदाधिकारी और कार्यकर्ताओें को संभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला
के निर्देशों पर बूथ वाइज़ ,,भाग संख्या वाइज़ सर्वे कर अपने कार्यकर्ताओं की
सूचि तय्यार करना है ,,जो प्रदेश कार्यालय में जमा रहगेगी ,, मक़सूद अहमद
ने कहा के युवा शक्ति हो ,,चाहे अल्सपंख्य्क हो ,,चाहे किसान हो ,,मज़दूर हो
सभी को भाजपा सरकार ने ठगा है और अब पीड़ितों शोषितों को हमे मिल जुलकर
इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करना है ,,,,,बैठक को सम्बोधित करते हुए कोटा
संभाग के चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के हमे टीम भाव से परस्पर
मतभेद और गुटबाज़ी भुलाकर काम करना है ,,उन्होंने आश्वस्त किया के जल्दी ही
कोटा संभाग में जिला स्तर की कार्यकारिणियों और जिला इकाइयों का गठन कर
लिया जाएगा ,,बैठक में प्रवक्ता अज़ीज़ सिद्दीक़ी ,,उप चेयरमेन लियाक़त लिक्कु
,,,ज़ाकिर मंसूरी ,,,बबला खान ,,,रहीम खान ,,,रेहाना खान ,,अब्दुल खालिद
,,,आरिफ नागोरी ,,अशफ़ाक़ हुसेन नियाज़ी ,,,शहादत अंसारी ,,,अब्दुल करीम खान
पिंकी ,, रईस खान ,,तबरेज़ पठान ,,हाफ़िज़ अब्दुल रशीद क़ादरी ,सहित कोटा
,,बूंदी ,,बारां ,,झालावाड़ ,,सहित क़स्बे और आंचलिक कार्यकर्ता उपस्थित थे
,,,,,,,,,,,, बैठक के बाद सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी कांग्रेस के वरिष्ठ
कार्यकर्ता और सलामन पंचायत समिति के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल सलाम जर्रा का
आकस्मिक निधन होने पर सूरजपोल स्थित उनके निवास पर पहुंचे जहाँ प्रदेश
अध्यक्ष निज़ाम कुरैशी ,,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी मिर्ज़ा इरशाद
बेग ने दुआए मग़फ़ेरत पढ़कर अब्दुल सलाम जर्रा की रूह के सुकून के लिए दुआए
मग़फ़ेरत की ,,,,,,,,,इस दौरान बंजारा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश
बंजारा भी उपस्थित थे ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)