हाड़ौती में हुई जमकर ओलावृष्टि के बाद किसानों की फसले बरबाद हो चुकी है।
आज किसान बरबादी के उस मोड पर खड़ा हुआ जहां आगे कुआं तो पीछे खाई दिखाई दे
रही है। गांव के किसान फूट फूट कर रो रहे है। वहीं दूसरी ओर उनके खेतो में
बरबाद की पसरा सन्नाटा उन्हे सोचने पर मजबूर कर रहा है। अब तो किसाने के
पास सरकार के उस उचित मुआवजे की उम्मीद है जो उन्हें भगवान बनकर नजर आ रहा
है। पर सिहासत और सिहासत की राजनीति भी उनका पीछ नहीं छोड रही। हाड़ौती के
दिग्गजनेता कहे जाने वाले शांतिकुमार धारीवाल जब आज
सुल्तानपुर पहुंचे तो उन्हें हल्का विरोध का सामना करना पड़ा। मुआवजे से
नाखुश कुछ किसान और उनका परिवार ने सड़क पर चक्का जामकर रखाथा तो
शांतिकुमार धारीवाल उनके पास गए और उनसे बातचीत कर उनसे अंतिम लडाई तक लडने
का आश्वासन दिया।धारीवाल ने किसानों के खेतों में जाकर बारिश हुई बरबादी
का जाएजा लिया तो किसानों की एक उम्मीद जागी की उनके घर भगवान आगे हो।
धारीवाल के सामने महिलाए फूट फूट कर रोने लगती तो किसानों ने भी अपनी पीडा
सूनाई। जहां कुछ दिन पूर्व किसान इस बार की फसल को देखकर यह उम्मीद लगा
रहे थे इस बार उन्हे अच्छा दाम मिलने वाला है। ऐसे में इंद्र देव रूठने के
बाद ये फसले बरबाद हुई और अब हर घंटे नेताओं के आश्वासन पर जी रहे ये किसान
तिल तिल रोने पर मजबूर है। धारीवाल ने 50 प्रतिशत से अधिक का नुकासान पूरे
हाड़ौती में बताई है। ऐसे में जो मुआवजा किसानों को दिया जा रहा है उसपर
2008 का तमाचा मार सरकार पर हमला बोल दिया है। धारीवाल का कहना है कि किसान
चारों ओर से घिर गया है। उसके पास खाने का दाना नहीं है सरकार को चाहिए
इनके लिए राशन की दुकान खेले और कम मूल्य पर राशन उपलब्ध कराया जाए।
किसानों का बैकों का कर्जा, सहकारी, पिछले 6 माह के बिजली के बिल माफ हो ना
चाहिए। इसके अलावा इनको राशन उपलब्ध कराना चाहिए। ऐसे में अगर किसानों को
मुआवजा नहीं मिला तो हम आरपार की लडाई लडेगें। धारीवाले भाजपा सरकार को
उद्योगपतियों की सरकार बताया है। सरकार को सलाह देते हुए किसानों की हक की
बात कही। अब तो देखने वाली बात है भेले ही किसानों के अंसूओं को पोछने के
लिए सभी राजनीति दल के नेता उनके घर पहुंच रहे है पर किसान को अभी तक कोई
राहत नहीं मिली। क्या किसान फिर वापस खडा हो पाएगा या नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)