आंसुओं से भीगा
कल रात मेरा बिस्तर
तुम्हारी बेवफाई
तुम्हारी बेवफाई
हां सिर्फ तुम्हारी बेवफाई
भारी थी मुझ पर
लेकिन सुनो ऐ बेवफा
में सोया नहीं
में रोया नहीं
वोह तो आँख के आंसू थे
जिन्होंने भी तुम्हारी तरह
आँखों से निकल कर
बेवफाई की है
सुनो ऐ बेवफा
मेरी सिसकियाँ भी नहीं निकली
वोह तो साँसे थी बेवफा
तुम्हारी तरह
इसलिए वोह भी निकल गई
सुनो ऐ बेवफा
मेरे दिल की धड़कनो को मेने नहीं रोका
तुम्हारे खातिर
वोह तो तुम्हारी ही तरह बेवफा थी
इसलिए थम गई
इसलिए थम गई ,,,,,,,,,,,
बस एक इल्तिजा
बस एक ख्वाहिश है आखरी
अब किसी से ऐसा
बेवफा प्यार ना करना
ना तड़पाना उसे
ना रुलाना उसे
बख्श देना उसे
अब किसी से
ऐसा बेवफा
प्यार ना करना ,,,अख्तर
कल रात मेरा बिस्तर
तुम्हारी बेवफाई
तुम्हारी बेवफाई
हां सिर्फ तुम्हारी बेवफाई
भारी थी मुझ पर
लेकिन सुनो ऐ बेवफा
में सोया नहीं
में रोया नहीं
वोह तो आँख के आंसू थे
जिन्होंने भी तुम्हारी तरह
आँखों से निकल कर
बेवफाई की है
सुनो ऐ बेवफा
मेरी सिसकियाँ भी नहीं निकली
वोह तो साँसे थी बेवफा
तुम्हारी तरह
इसलिए वोह भी निकल गई
सुनो ऐ बेवफा
मेरे दिल की धड़कनो को मेने नहीं रोका
तुम्हारे खातिर
वोह तो तुम्हारी ही तरह बेवफा थी
इसलिए थम गई
इसलिए थम गई ,,,,,,,,,,,
बस एक इल्तिजा
बस एक ख्वाहिश है आखरी
अब किसी से ऐसा
बेवफा प्यार ना करना
ना तड़पाना उसे
ना रुलाना उसे
बख्श देना उसे
अब किसी से
ऐसा बेवफा
प्यार ना करना ,,,अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)