कांग्रेस के वरिष्ठ पथ प्रदर्शक ,,सजग और सतर्क सिपाही अनूप कुमार सूद पैदा
तो कोटा राजस्थान में हुए ,,लेकिन कांग्रेस के सेवादल सिपाही के रूप में
देश भर में कांग्रेस को मज़बूत करने के लिए अनूप कुमार सूद ने शिद्दत से
क़ुर्बानियाँ दी है ,,,जी हाँ दोस्तों बाराह सितम्बर उन्नीस सो उनचालीस में
जन्मे अनूप कुमार सूद ने आज़ादी का बचपना देखा है ,,,अनूप सूद कोटा में ही
पले ,,बढ़े ,,और यहीं कांग्रेस के झंडे को थामकर कांग्रेस को ज़िंदाबाद किया
,,अनुप कुमार सूद यूँ तो समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े रहे
,,मुखर पत्रकार ,,,तीखे लेखक की पहचान बनाकर रहे ,,,अनूप कुमार सूद ने
कोटा कांग्रेस दफ्तर से लेकर ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर और ऐ आई सी
सी के दफ्तर तक की ख़ाक छानी है ,,सेवादल के मुखर कार्यकर्ता रहने के साथ
साथ अनूप सूद कांग्रेस के सेवक भी रहे है ,,उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में
झाड़ू लगाकर साफ़ सफाई करने में भी कोई शर्म महसूस नहीं की ,,कांग्रेस के
दिग्गज दिग्गज लोग इनके अधीनस्थ कार्यकर्ता के रूप में काम कर चुके है
,,अनूप कुमार सूद जुझारू संघर्ष शील पत्रकारों में से एक रहे ,,,,ईमानदारी
और सैद्धांतिक पत्रकारिता की यह मिसाल रहे ,,,,,,अनूप सूद सेवादल संगठन के
साथ ,,कांग्रेस में भी काम करते रहे ,,इन्हे सेवादल बरादरी का अध्यक्ष भी
बनाया गया ,,देश में सेवादल कांग्रेस के मुखर और प्रमुख स्तम्भ रहने के
कारण ही कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने अनूप कुमार सूद को आसाम और बिहार का
प्रभारी बनाया है , ,,जहाँ अनूप कुमार सूद के चयनित टिकिटों में अधिकतम
प्रत्याक्षियों की जीत हुई कई विधायकों को इनकी सिफारिश पर मंत्री पद मिले
है ,,,अनुप सूद कोटा में रहकर कोटा से भी जुड़े रहे है ,,शांति कुमार
धारीवाल का चुनाव हो ,,,भुवनेश चतुर्वेदी का चुनाव हो ,,नयी पीढ़ी पंकज
मेहता का चुनाव हो हर वक़्त अनूप कुमार कांग्रेस के साथ रहे है ,,,हमेशा
कांग्रेस को मज़बूत करने की कोशिशों में जुटे अनूप सूद ने उम्र के इस पड़ाव
में कांग्रेस के अच्छे ,,बहुत अच्छे ,,बुरे और बहुत बुरे दिन भी देखे है
,,,अनूप सूद ने कांग्रेस के अच्छे दिनों में कांग्रेस से खुद के लिए कुछ
नहीं माँगा ,,लेकिन दोस्तों के हक़ के लिए हर ताक़त से टकराये है ,,साथियों
को टिकिट भी दिलवाया है तो मंत्री भी बनवाया है ,,,इधर कांग्रेस के बुरे
दिनों में विपक्षियों के ज़ुल्म भी सहे है उनसे टकराये है तो विपक्ष में
रहते उनकी ज़्यादतियों के शिकार भी हुए है ,,लेकिन अनुप सूद कांग्रेस के
पक्ष में डटे रहे जुटे रहे ,,इसीलिए जो इन्हे नज़दीक से जानता है ,,इनकी
क़ुर्बानियाँ समझता है वोह इनके चरण छूकर कांग्रेस के प्रति समर्पण की मिसाल
अनूप सूद में देखकर खुद को धन्य समझता है ,,ऐसे कांग्रेस के सात्विक विचार
वाले समर्पित सिपाही को सेल्यूट ,,बधाई ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)