जो खुदा के अलावा खुदा की बनाई हुई चीज़ों से डरते है ,,वोह कायर और डरपोक
होते है ,,,,,,,,खुदा को छोड़कर जिनसे वोह डर गए है ,,उन्हें वोह पूजने लगते
है ,,उनकी इबादत करने लगते है ,,कहीं फूल ,,कहीं चादर पेश करने लगते है
,,,हमारे देश में अल्लाह ,,ईश्वर ,,और हमे जन्म देने वालों को तो हम
तिरस्कृत करते है ,,,भारत माँ कहकर भारत के सिद्धांतो को मटियामेट करते है
,,और फिर कहते है हम तो बेजान चीज़ों को जिसे खुदा ने बनाया है उन्हें
नमस्कार करके महान बनते है ,,,,खूब जनाब खूब ,,अपने माँ ,,बाप ,,अपनी
भारत माँ के सिद्धांतो को नमन हम कर ले अपने खुदा को नमन हम कर ले बस हम
ज़िंदाबाद हो जाएंगे ,,, बिना किसी पूर्वाग्रह के ज़रा सोचे ,ज़रा समझे
,,नमस्काार नमस्कार के विवादों से बचे ,,दिल से दिल की बात करे ,,,,अपने
अपने मज़हबों की सिर्फ अपनों तक बात करे ,,,,,,भारत की बात हो ,,,भारत की
सीमाओ की बात हो ,,सुख शांति की बात हो तो फिर अपने मज़हब ,,अपने धर्मों को
दरकिनार कर सिर्फ और सिर्फ भारत की बात करने ,,,देश में फितना फैलाकर देश
की सुख शानति खत्म करने के प्रयासों में जुटे पाकिस्तान से रुपया लेकर
बकवास बयानबाज़ी करने वालों से तो में कुछ नहीं कहूँगा लेकिन हम तो समझदार
है ,,हम तो समझे ,,,,,,,,,,,,,,धर्म से पहले भारत भारत की सुख शानति को
समझे ,,,,,,,,,,,मुट्ठीभर पाकिस्तान के एजेंट बनकर देश की सुख शांति खत्म
करने वाले साधू ,,संत ,,मुल्ला ,,मोलवी ,,,हम और हमारे भारत पर कतई भारी
नहीं हो सकते ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)