दोस्तों देश के सवा अरब लोगों में से कुछ गिनती के लोग जो खुद को बहुत बढ़ा
सियासी ..बहुत बढ़ा साहित्यकार ..बहुत बढ़ा पत्रकार ...बहुत बढ़ा धार्मिक नेता
...बहुत बधा राष्ट्रभक्त मानते है और यह सो कोल्ड देशभक्त ना तो देश का
कानून मानते है ना तिरंगे का सम्मान करते है और ना ही देश के विधान देश की
राष्ट्रीय एकता अखंडता को मानते है यह लोग तो बस सो कोल्ड राष्ट्रीयता के
नाम धार्मिक कट्टरता बताकर नफरत फेलाते हे ..हिंसा भड़काते है ..हिन्दू को
मुसलमान के खिलाफ मुसलमानन को हिन्दू के खिलाफ भडकाते है इनके दिलों में
नफरत एक दुसरे के धर्म मजहब से जुड़े किसी एक के लियें नहीं सभी लोगों से है
यह वोह लोग है जो पगला गये है या फिर निजी नफरत के कारण परस्पर एक दुसरे
के समाज के दुश्मन हो गये है यह लोग लिखेंगे तो दुसरे समाज को नीचा दिखने
के लियें ..यह लोग पालेंगे तो दुसरे समाज को नफरत से नीचा गिराने के लियें
..दोस्तों यह एक बिमारी है जो देश के सवा अरब लोगों में से कुछ एक हजार
लोगों में है जिन्होंने देश का वातावरण बिगाड़ रखा है हम अगर ऐसे सभी नफरत
फेलाने वाले लोगों की पहचान कर उनका डी ऍन ऐ टेस्ट करवाएं तो समाज के प्रति
एक दुसरे के गुस्से की सच्चाई उनके डी ऍन ऐ टेस्ट की रिपोर्ट से हो जाएगा
और लोगों को पता चलेगा के किन कारणों से यह कुंठित बीमार मानसिक रोगी किसी
एक के स्थान पर पुरे समाज को गालियां बकते नज़र आते है क्योंकि कोई एक
व्यक्ति या कुछ व्यक्ति अपराधी हो सकते है लेकिन पूरा समाज पूरा धर्म गलत
नहीं होता और कुछ मानसिक रोगी अगर ऐसा सोचते है तो इसके पीछे का सच तो उनका
डी ऍन ऐ टेस्ट ही जांच करवा कर परखा जा सकेगा ......अख्तर खान अकेला कोटा
राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)