पटना. एक शराब कारोबारी छोटू को बेरहमी के साथ पीटने और उसके
प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार के निर्देश पर शेखपुरा के एसपी बाबू राम को हटा दिया गया है। इस
मामले की जांच के भी उन्होंने निर्देश दिये हैं। सोमवार की सुबह नीतीश
कुमार ने अपने आवास पर गृह सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी अभयानंद को बुलाकर
घटना के बारे में जानकारी ली। बैठक में ही एसपी को हटाने और बरबीघा थाने के
सभी पुलिस वालों को लाइन हाजिर करने का फैसला किया गया। एसपी को
हेडक्वार्टर में योगदान देने को कहा गया है। बाबू राम की जगह 2010 बैच की
आईपीएस मीनू कुमारी को शेखपुरा का नया एसपी बनाया गया है।
शराब कारोबारी मुकेश उर्फ छोटू को बरबीघा पुलिस ने 24 जनवरी को एक
पुराने मामले में पकड़ा था। उसे पुलिस हिरासत में इतना पीटा गया कि उसकी
हालत खराब हो गयी। उसे आनन-फानन में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती
कराया गया। आरोप है कि पुलिस ने युवक के प्राइवेट पार्ट में डंडा घुसेड़
दिया था। इससे उसकी आंत में जख्म हो गया है। युवक को आईसीयू में भर्ती
कराया गया है।
पीड़ित युवक के परिजनों का आरोप है कि छोटू को एसपी के बंगले पर ले
जाकर उसकी बुरी तरह पिटाई की गयी। रविवार को ही शेखुपरा से पटना पहुंचे
एसपी बाबू राम ने अस्पताल में जाकर युवक से भेंट की थी। एसपी ने इन आरोपों
से इंकार किया था कि छोटू को उनके बंगले पर लाकर पीटा गया था। उनका यहां तक
कहना था कि युवक के शरीर पर मारपीट के निशान नहीं हैं। इस मामले पर विपक्ष
के सरकार पर हमले को देखते हुए मुख्यमंत्री ने एसपी समेत बरबीघा थाने के
पुलिसवालों को हटाने का फैसला किया। रविवार को ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद
ने अस्पताल में जाकर युवक से भेंट की थी। उन्होंने कहा कि 'सुशासन' में
कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है।
दूसरे एसपी पर गिरी गाज
राम बाबू से पहले शेखपुरा की एसपी अनसुईया रणसिंह साहू को भी सस्पेंड
किया गया था। उन्हें पत्थर माफिया से पैसों की वसूली के आरोप में सस्पेंड
किया गया था। आरोपों के अनुसार वह अपने बॉडीगार्ड के जरिए वसूली करवाती
थीं। यहां चर्चा ऐसी भी है कि 2009 बैच के आईपीएस बाबू राम ने शेखुपरा में
पत्थर और शराब माफिया पर नकेल लगा दिया था। बिहार कैडर के आईपीएस अफसर बाबू
राम हरियाणा के मूल निवासी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)