आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 दिसंबर 2012

किस दिन किस देवता की पूजा व काम करना होता है बड़ा शुभ?



कर्म के प्रति निष्ठावान व समर्पित इंसान के लिए वक्त का हर लम्हा शुभ ही होता है। किंतु धर्म और ईश्वर से जुड़ी आस्था व विश्वास ही ईश्वर की कृपा से जीवन में कर्मों को   मंगलकारी बनाते हैं। कर्मबल भाग्य को भी संवारने वाला माना गया है। 
देव कृपा से ही कार्य विशेष करने और उसके शुभ फल पाने के लिए ही यहां बताई जा रही है शास्त्रों में लिखी वार विशेष पर की जाने वाली देव पूजा व उस दिन किए जाने वाले काम, जो बड़े ही मंगलकारी साबित होते हैं -

रविवार - भगवान सूर्य देव की पूजा। गृह प्रवेश कार्य, स्वास्थ्य संबंधी उपचार। 

सोमवार - शिव व अग्रिदेव पूजा। अग्रि से जुड़े कार्य, यज्ञ, हवन, लिपाई-पुताई, गृह निर्माण का आरम्भ आदि।

मंगलवार - मंगलदेव, श्री हनुमान पूजा। पदग्रहण, पराक्रम, शौर्य व शस्त्र अभ्यास से जुड़े काम।

बुधवार - श्रीगणेश पूजा। हर तरह की कार्यसिद्धि, सलाह-मन्त्रणा, यात्रा, कारोबार।

गुरुवार - गुरु, बृहस्पतिदेव, दत्तपूजा। धार्मिक व देव कार्य, वेदपाठ, नए वस्त्र व गहने पहनना।

शुक्रवार - देवी व शुक्र पूजा। दान, कन्यादान, स्त्री से जुड़े कार्य, वाहन संबंधी कार्य।

शनिवार - शनि, शिव पूजा। गृहस्थी से जुड़े कार्य, गृहप्रवेश, गृहारम्भ, व्यवसाय।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...