नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में पैरा-मेडिकल की स्टूडेंट
से चलती बस में हुए गैंगरेप मामले की गूंज मंगलवार को सियासी गलियारों में
सुनाई दी। राज्यसभा में इस मसले पर चर्चा के दौरान सपा सांसद जया बच्चन
की आंखों से आंखू छलक पड़े, जबकि भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने
बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा तय करने की मांग की। तृणमूल के एक सांसद
ने तो कहा कि उन्हें अपनी बेटी की सुरक्षा का डर सताता रहता है। इस बीच,
एक आरोपी के पिता ने मीडिया से कहा है कि अगर उनका बेटा बलात्कारी है तो
उसे फांसी पर चढ़ा दिया जाए।
वहीं दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को साकेत कोर्ट में पेश किया।
पुलिस को आरोपियों की पहचान पुख्ता कराने के लिए पहचान परेड करवानी थी
लेकिन आरोपी बस ड्राइवर राम सिंह ने पहचान परेड में शामिल होने से इंकार कर
दिया है। इसके बाद राम सिंह को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया
गया।
घटना के विरोध में आम लोगों का भी गुस्सा फूटा। दिल्लीवालों ने सड़कों पर प्रदर्शन कर अपना गुस्सा निकाला । हालांकि
पुलिस अभी बयानबाजी से आगे नहीं बढ़ पाई है। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर
नीरज कुमार मीडिया के सामने आए तो कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके। उन्होंने
पुरानी जानकारी ही दोहराते हुए बताया कि पांच में से दो आरोपी अब भी फरार
हैं। इनमें एक अक्षय ठाकुर औरंगाबाद बिहार का रहने वाला है। उन्होंने कहा
कि दिल्ली पुलिस इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने और डे-टू-डे
बेसिस के आधार पर सुनवाई के लिए अदालत से दरख्वास्त करेगी (राजधानी में हुई इस वारदात के बाद कांग्रेस में भी खलबली मची है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ताजा हालात पर चर्चा के लिए कोर ग्रुप
का गठन किया है। सोनिया गांधी ने इस ग्रुप की बैठक में शिंदे को मौजूद रहने
को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)