आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 नवंबर 2012

महिला चेयरमेन के पार्षद पति काम अगर करें तो दोनों बर्खास्त होंगे ..फोजदारी मामला भी दर्ज होगा

राजस्थान के झालावाड जिले की तहसील पिडावा की नगरपालिका चेयरमेन पद महिला के लिए आरक्षित है और विधि नियमों के अनुसार यहाँ की जनता ने श्रीमती संजीदा खान को चेयरमेन निर्वाचित किया है लेकिन मजेदार बात यह है के यहाँ संजीदा खान कुर्सी पर नहीं बैठती है बल्कि उनके पार्षद पति मुन्ना भाई उर्फ़ सगीर अहमद यह कामकाज सम्भाल रहे है ........राजिव गाँधी ने महिलाओं को स्वायत शासन संस्थाओं में नेतृत्व देने के लियें आरक्षण दिया था और गाँव और शहरों में उनका शासन लागु करने के लियें पालिका और पंचायत कानून लागु किया गया था .................लेकिन पतियों ने महिलाओं की भागीदारी पर कब्जा कर लिया है और यह अपराध पिडावा नगर पालिका में तो कमसे कम खुले आम हो रहा है ........नगर पालिका कानून के प्रावधानों के तहत जो निर्वाचित व्यक्ति है उसका कार्य कोई दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता और अध्यक्षता भी खुद चेयरमेन को ही करना होगी इतना ही नहीं चेयरमेन की कुर्सी पर कोई दूसरा व्यक्ति चाहे वोह उसका पति ही क्यूँ ना हो वोह नहीं बेथ सकता है और ऐसा कार्य करने वाला विधि की अवज्ञा करता है और चेयरमे नहीं होने पर भी खुद को  चेयरमेन साबित करते हुए जो काम करता है उसके लियें वोह  पर्सोनेशन यानि भारतीय दंड संहिता की चारा 419 के तहत दंडित किया जा सकता है ..कानून के मुताबिक खुद को  चेयरमेन बता कर अगर ऐसे व्यक्ति द्वारा कोई काम क्या गया है तो फिर वोह धोखा धडी करने का भी आरोपी है .......नगर पालिका कानून विधि प्रावधानों के तहत ऐसी स्थिति में राजस्थान सरकार और राज्यपाल महोदय शिकायत मिलने पर जांच करवा कर नगर पालिका अधिनियम की धरा 39 के प्रावधानों के तहत ऐसे पार्षद और ऐसे चेयरमेन  को  अयोग्य घोषित कर हटाने के लियें बाध्य है ...और पिडावा नगर पालिका में महिला चेयरमेन द्वारा अपने कर्तव्यों की उपेक्षा कर पीटीआई पार्षद को कम करने की जो छुट दी गयी है वोह उन्हें निर्योग्य करने के लिए काफी है लेकिन इस मामले में सरकार और अधिकारीयों द्वारा अब तक कोई कदम क्यूँ नहीं उठाया गया यह कानून का राज स्थापित होने के मामले में संदेह पैदा करता है .............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...