आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जनवरी 2026

राजस्थान में हाल ही में तीन राज्य सभा सीटें खाली होने जा रही हैं , जिन पर चुनाव होना है वोटिंग आंकड़ों के मुताबिक़ इन तीन सीटों में से दो भाजपा और एक कांग्रेस की सीट पक्की है

 

राजस्थान में हाल ही में तीन राज्य सभा सीटें खाली होने जा रही हैं , जिन पर चुनाव होना है वोटिंग आंकड़ों के मुताबिक़ इन तीन सीटों में से दो भाजपा और एक कांग्रेस की सीट पक्की है , अब सवाल यह है के राजस्थान जिसे हमेशा कांग्रेस हाईकमान ने बाहरी लोगों के लिए चारागाह बना रखा है , जो राज्य सभा में जाकर राजस्थान की बात तक नहीं उठाते हैं , उनका कम्युनिटी विकास बजट भी लेप्स हो जाता है , और तो और राजस्थान के ही नीर्वाचित सदस्य राजस्थान की आवाज़ नहीं बन सके है , ऐसे में जब राजस्थान में कांग्रेस हर मोर्चे पर विफल है , तो कांग्रेस को अगर फिर से ज़िंदाबाद होना है , कांग्रेस को फिर से हाड़ोती में मज़बूती के साथ साथ प्रदेश भर में अपना झंडा लहराना है , तो फिर आगामी राज्य सभा चुनाव में , कोटा लोकसभा प्रत्याक्षी रहे प्रह्लाद गुंजल को राज्य सभा में भेजा सा सकता है , अगर ऐसा हुआ तो प्रह्लाद गुंजल राज्य सभा सहित , पुरे भारत में हाड़ोती की ही नहीं , राजस्थान की ही नहीं , पुरे हिंदुस्तान की कांग्रेस की मुख्य जांबाज़ आवाज़ बनेंगे ,, अगर कोंग्रेसी हाईकमान , अल्पसंख्यकों में मुस्लिमों की अभी तक की लगातार उपेक्षा की गलतियों को सुधारने की गरज़ से ,, कांग्रेस के लिखित संविधान के मुताबिक़ किसी मुस्लिम समाज के सदस्य को प्रत्याक्षी बनाना चाहता है , तो इसके लिए प्रदेश खेलकूद कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमीन पठान एक मज़बूत आवाज़ हो सकते है ,,, अगर उनके नाम पर सहमति नहीं बनती है , तो पूर्व मदरसा बोर्ड चेयरमेन ,, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एम डी छोड़कर भी इस निर्वाचन के लिए कांग्रेस के लिए उपयोगी हो सकते हैं , अमीन पठान क्रिकेट से जुड़े रहे हैं , निर्विवादित है , राजस्थान में जाना पहचाना चेहरा हैं , जबकि एम डी चोपदार राजस्थान भर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए एक बढ़ी टीम तय्यार कर चुके हैं , वोह अलग बात है के वोह कुछ एक दो लोगों के क्लच में भी हैं जिसकी वजह से उनका कुछ मामलों में चयन हंसी मज़ाक़ वाला गैर कोंग्रेसियों को सर पर बिठाने वाला भी हो गया है , लेकिन वोह अगर बनें तो शायद अल्पसंख्यक मुद्दों पर भी आवाज़ उठायें ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339
akhtar khan akela

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...