आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जनवरी 2026

गोल्डन टेंपल ट्रेन में सीट के विवाद में युवक पर जान लेवा हमला

 

गोल्डन टेंपल ट्रेन में सीट के विवाद में युवक पर जान लेवा हमला
के डी अब्बासी
कोटा,जनवरी।अमृतसर से मुंबई ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में लगभग एक दर्जन लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला गंभीर घायल कर दिया। यह हादसा कोटा से भवानीमंडी जा रही ट्रेन में हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। युवक को लात-घूंसों से मारपीट की इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। यह घटना 16 जनवरी की बताई गई है। कोटा जीआरपी के एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि शाहबाज अहमद पुत्र अब्दुल एजाज अहमद निवासी पचपहाड़, भवानीमंडी (झालावाड़) गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में कोटा से भवानीमंडी आ रहा था। इस दौरान सीट को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हो गई।
इस पर ट्रेन में सवार 10 से अधिक लोगों ने उससे मारपीट की। लात-घूंसों से मारपीट कर उसको नीचे गिरा दिया। इसके बाद एक युवक उस पर उछल-उछलकर कूदने लगा। शाहबाज ने किसी तरह उनके चुंगल से छूटकर घरवालों को मारपीट की सूचना दी।जीआरपी ने घायल को भवानीमंडी स्टेशन पर उतारा।
घरवालों ने शाम करीब 4:40 बजे इसकी सूचना जीआरपी को दी तो भवानीमंडी स्टेशन पर शाहबाज को नीचे उतारा गया। इसके साथ ही तीन युवकों को डिटेन किया गया। घायल शाहबाज को परिजनों ने भवानीमंडी अस्पताल में भर्ती कराया।
एक युवक को हिरासत में लिया भवानीमंडी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद शनिवार रात को शाहबाज को झालावाड़ रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डिटेन किए गए युवकों में से एक युवक को कोटा जीआरपी ने हिरासत में लिया है। पर्चा बयान के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...