आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जनवरी 2026

कोटा ज़िले में एस आई आर के नाम पर खासकर एक तरफा अल्पसंख्यक समाज के नाम काटने के प्रयासों के मामले में कोटा शहर क़ाज़ी जुबेर अहमद के नेतृत्व में जिला कलेक्टर पियूष सामरिया से मिलने गए एक शिष्ट मंडल को , जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि आपत्तियां आना एक बात है , लेकिन किसी का भी नाम मतदाता को पूर्व नोटिस दिए बगैर उसे सुनवाई का अवसर बगैर काटने का प्रश्न ही पैदा नहीं ,होता

कोटा ज़िले में एस आई आर के नाम पर खासकर एक तरफा अल्पसंख्यक समाज के नाम काटने के प्रयासों के मामले में कोटा शहर क़ाज़ी जुबेर अहमद के नेतृत्व में जिला कलेक्टर पियूष सामरिया से मिलने गए एक शिष्ट मंडल को , जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि आपत्तियां आना एक बात है , लेकिन किसी का भी नाम मतदाता को पूर्व नोटिस दिए बगैर उसे सुनवाई का अवसर बगैर काटने का प्रश्न ही पैदा नहीं ,होता , कोटा शहर क़ाज़ी जुबेर अहमद के नेतृत्व में शिष्ट मंडल में एडवोकेट अख्तर खान अकेला , नाज़िमुद्दीन सिद्दीक़ी , डॉक्टर नईम फलाही , गुलशेर अहमद , इंजीनियर खलील अहमद , किफायत शेख ने ज्ञापन में कहा के कोटा में बिना पूर्व सुचना के कई मतदाताओं के एस आई आर मेपिंग तस्दीक़ होने , प्रारूप प्रकाशन होने के बाद भी , बल्क में एक साथ , एक ही व्यक्ति द्वारा फ़र्ज़ी झूंठी सूचनाओं के आधार पर नाम काटने के प्रयासों से खौफ का वातावरण बना हुआ है , शिष्ट मंडल ने ऐसे झूंठी सुचना देकर नाम कटवाने या फिर नाम कटवाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर , उनके खिलाफ संगीय अपराध होने पर , तुरंत मुक़दमा दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की भी मांग की , जिला कलेक्टर पियूष सामरिया ने क़ाज़ी ऐ शहर कोटा जुबेर अहमद को भरोसा दिलाया के , बिना किसी विधिक प्रक्रिया , जांच पड़ताल के एक भी व्यक्ति का नाम नहीं काटा जाएगा , पियूष सामरिया कलेक्टर ने कहा के इस संबंध में भ्रांतियों को दूर करने के लिए नाम जोड़ने , नाम काटने की विधिक प्रक्रिया , प्रावधानों के साथ एक प्रेस नॉट भी हम जनता को जागरूक करने के लिए जारी कर रहे हैं , पियूष सामरिया जिला कलेक्टर को विज्ञाननगर , दीगोद , वक़्फ़ नगर , कंसुआ , प्रेमनगर सहित कई जगह के बल्क में एक ही समुदाय विशेष के नाम काटने के लिए गए प्रपत्र 7 के बारे में बताया , और ऐसे लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की , जबकि विज्ञाननगर के गलत सुचना देने वाले बी एल ऐ और अन्य लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज नहीं करने की सुचना भी उन्हें दी , जिला कलेक्टर पियूष सामरिया ने विशवास दिलाते हुए कहा के किसी भी वोटर का नाम बिना किसी विधिक सुनवाई के नहीं काटा जाएगा , जबकि तस्दीक़ व्यवस्था के बाद ही अगर आवश्यक हुआ तो ही कार्यवाही होगी , अन्यथा झूंठी शिकायतों , प्रपत्रों पर जाँच में झूंठी पाई जाने पर कोई कार्यवाही नहीं होगी , कोटा शहर क़ाज़ी जुबेर अहमद ने आह्वान किया है के मतदाता खुद भी जागरूक रहे , अपने अपने क्षेत्रों की भाग संख्या के बी एल ओ से सम्पर्क बनाये रखे ,, अपनी प्रारूप मतदाता सूचि को ई मित्र से डाउन लोड करें , और आपत्तियों पर अंतिम मतदाता सूचि मतदाता सूचि प्रकाशित नहीं होने तक सजग और सतर्क रहे , कोई विधि विरुद्ध कार्यवाही होते देखे तो तुरंत जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत दें , या फिर सुबूतों के साथ सम्पर्क करें , ,, ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...