आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जनवरी 2026

अल्लाह का शुक्र

 

अल्लाह का शुक्र कोटा ज़िले की तहसील दीगोद के एक गांव मोहम्मदपुरा का नाम भाजपा सरकार ने बदल कर उसका नाम मोहन पूरा कर दिया है, मोहम्मदपुरा के सम्बंधित सरकारी कागज़ , लेटर पेड़, स्टेशनरी , अखबारों में मोहम्मदपुरा सम्बंधित प्रकाशित खबरें जब भी , में , सड़क पर, ज़मीन पर गिरे होने से , लोगों के पेरों तले रौंदते हुए देखता था, तो अफसोस के साथ दुआ करता था के मेरे रसूल , मेरे मोहम्मद के प्रतीकात्मक नाम की कोई भी ऐसी बेहुरमती ना करे, दुआ करता था , अल्लाह करे यह नाम बदल जाये ऐसी स्टेशनरी, ऐसे प्रकाशन जिसमे यह नाम हो वोह ज़मीन पर गिरकर बेहुरमत ना हो, कोटा सांगोद विधायक मंत्री, ज़िला कलेक्टर, आदरणीय भजन लाल जी मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, कोटा सांसद जी का शुक्रिया, जो इन्होंने इस नाम का मान, सम्मान रखते हुए, इसे मोहम्मदपुरा बदल कर मोहनपुरा दिया, अब इस नाम की स्टेशनरी, सड़क, नाली , नालों में बेहुरमती के साथ पढ़ी हुई नहीं दिखेगी, अल्लाह का शुक्र, अख़्तर
akhtar khan akela
9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...