आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जनवरी 2026

बस नाम ही बदले जाएंगे , काम नहीं करेंगे , करेंगे तो नज़दीकियों को मेडिकल भूमि आवंटन, चौराहों का होगा नाम परिवर्तन

 

बस नाम ही बदले जाएंगे , काम नहीं करेंगे , करेंगे तो नज़दीकियों को मेडिकल भूमि आवंटन, चौराहों का होगा नाम परिवर्तन
घोड़े वाले बाबा चौराहे का नाम परिवर्तन कर टीलेश्वर चौराहा करने, विवेकानन्द नगर क्षेत्र में स्थित टोटका चौराहे का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम करने, एमबीएस मार्ग पर प्राइवेट बस स्टेण्ड के समीप सर्किल का नामकरण सैन महाराज सर्किल करने के प्रस्तावों पर नगरीय विकास विभाग के नवीनतम सर्कुलर के अनुसार नाम परिवर्तन करने का फैसला किया गया।
इसके अलावा इस्कॉन संस्था को ग्राम आनंदपुरा उर्फ फुटा तालाब में भूमि आवंटन, जांगिड़ ब्राह्मण फाउंडेशन संस्था को मुकुंदरा विस्तार योजना में सामुदायिक भवन एवं अतिथि गृह निर्माण के लिए भूमि आवंटन, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक एजुकेशन सोसायटी को शिक्षण संस्थान एवं मेडिकल कॉलेज रिसर्च सेंटर की स्थापना के लिए दौलतगंज उर्फ नया गांव में भूमि आवंटन, श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट को बालिका छात्रावास के लिए आनंदपुरा उर्फ फुटा तालाब में भूमि आवंटन, बाधित बाल विकास केन्द्र कोटा को दिव्यांग बालिकाओं के शिक्षण-प्रशिक्षण एवं छात्रावास हेतु झालावाड़ रोड पर मुकुंदरा विहार स्पेशल आवास योजना में भूमि आवंटन के प्रस्तावों की पुष्टि करते हुए अनुमोदन उपरांत राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे जाने का निर्णय किया गया।
बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने केडीए अधिकारियों से पैंडिंग प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों पर समान रूप से विचार करते हुए उन्हें समय पर निस्तारित किया जाए।
बैठक में प्राधिकरण आयुक्त ममता तिवारी, केडीए सचिव मुकेश कुमार चौधरी, आयुक्त नगर निगम कोटा ओपी मेहरा, केडीए उपायुक्त मालविका त्यागी एवं हर्षित वर्मा, केडीए में नियोजन सलाहकार संदीप दंडवते, निदेशक वित्त डॉ. नीतू सिंह, निदेशक अभियांत्रिकी रविन्द्र माथुर, निदेशक विधि राजीव गर्ग, निदेशक नियोजन भूपेश मालव, राजस्व सलाहकार परमानन्द गोयल, अधीक्षण अभियंता सागर मीना, उप आवासन आयुक्त आवासन मंडल सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, रीको, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम आदि विभागों के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...