कपिल शर्मा कॉमेडी शो में किक्कू शारदा द्वारा किये जा रहे दामोदर जेठमलानी के वकील किरदार पर आपत्ति जताते हुए इसे तुरंत रोकने , ओर अब तक के किये गए प्रसारण कंटेंट हटाने, इस तरह के प्रसारण के लिये सोनी चेनल, कॉमेडियन कपिल शर्मा खुद किक्कू शारदा से लिखित में सार्वजनिक माफी मांगने की चेतावनी देते हुए कोटा के वकील अख़्तर खान अकेला ने तीनों को चेतावनी नोटिस जारी कर 7 दिवस में माफी मांगने, कंटेंट हटाने, भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं करने के लिये कहा है, एडवोकेट अख़्तर खान अकेला ने बताया कि कपिल शर्मा कॉमेडी शो में कलाकार किक्कू शारदा दामोदर जेठमलानी के नाम से खुद को वकील बताकर जो एक्टिंग करते हैं, स्तरहीन डायलॉगबाजी करते हैं वोह वकील समुदाय का मन मर्दन करने, वकील समुदाय, न्यायिक व्यवस्था की प्रतिष्ठा गिराने वाला होने से अवमानकारी है, इस किरदार में वकील का यूनिफॉर्म कोड पायजामा वोह भी नाड़ा लटका हुआ, ऊलजलूल बातें, वकील किरदार के साथ बेहूदगी, जज तक को केंटीन वाला, पकोड़े वाला बताने से वकीलों, जजेज़ के मान सम्मान प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने वाला होने से दंडनीय अपराध है, इस मामले जो नोटिस भेजा गया है, वोह हू बहु अवलोकनार्थ ज्ञानवर्धन के लिए साथ में संलग्न है, अख़्तर
वास्ते ,1 ,, प्रंबंध संचालक महोदय ,सोनी टी वी चैनल
इंटरफेस बिल्डिंग नंबर 7 ,ऑफ़ मलाड लिंक रोड मलाड वेस्ट
मुंबई , महाराष्ट्र 400064
2 ,,,श्री कपिल शर्मा , संचालक कपिल शर्मा कॉमेडी शो ,
333 बिल्डिंग नंबर 3 सी शानतिवंन सी एच एस
ऑपोज़िट सारस्वत बैंक ग्रीन पार्क के पास ओशिवाड़ा
मुम्बई महाराष्ट्र 400053
3 ,,,, श्री किक्कू शारदा
ज़रिये श्री कपिल शर्मा , संचालक कपिल शर्मा कॉमेडी शो ,
333 बिल्डिंग नंबर 3 सी शानतिवंन सी एच एस
ऑपोज़िट सारस्वत बैंक ग्रीन पार्क के पास ओशिवाड़ा
मुम्बई महाराष्ट्र 400053
,,,रजिस्टर्ड नोटिस बाबत फौजदारी कार्यवाही के पूर्व चेतावनी ,,,
मान्यवर ,,
यह की आप पक्षकार क्रम 1 सोनी टी वी चैनल के प्रबंध संचालक , मालिक है , जो नियमित रूप से कपिल शर्मा कॉमेडी शो सीरियल जिसमे आप पक्षकार क्रम 2 व 3 अन्य कलाकारों के साथ मिलकर स्क्रिप्ट तय्यार करते हैं , कॉमेडी शो स्क्रिप्ट के नाम पर , पक्षकार क्रम 3 एडवोकेट दामोदर दास जेठमलानी बनकर एक्टिंग करते हैं , डायलॉग बोलते है और आप पक्षकार क्रम 2 भी इसमें शामिल रहकर एक्टिंग करते हैं , डायलॉग में शामिल रहते हैं , जबकि आप पक्षकार क्रम 1 इस कपिल शर्मा कॉमेडी सीरियल को देश विदेश में प्रसारित करते हैं , आप तीनों पक्षकार अन्य लोगों के साथ मिलकर उक्त कपिल शर्मा कॉमेडी शो के ज़रिये करोड़ों रूपये की कमाई भी करते है ,
यह कि हंसना हंसाना भारतीय संस्कृति की परम्परा है , लेकिन भारत देश में एक संवैधानिक व्यवस्था है , हंसने , हंसाने , हंसी मज़ाक़ के नाम पर किसी का अपमान प्रतिबंधित है, जबकि किसी भी व्यवसाय की मान प्रतिष्ठा गिराने के उद्देश्य से हंसी मज़ाक़ में उस व्यवसाय का अपमान करने का आप सहित देश के किसी भी नागरिक को कोई अधिकार नहीं है , और ऐसा कोई कृत्य करने पर , भारत की संवैधानिक व्यवस्था के तहत बनाये गए क़ानून , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता , भारतीय नागरिक दंड संहिता , आई टी एक्ट , एडवोकेट एक्ट , कंटेप्ट ऑफ़ कोर्ट एक्ट , सहित अन्य प्रचलित क़ानून में दंडात्मक प्रावधान है उक्त प्रावधानों से आप सहित देश के सभी नागरिक पाबंद है और उनका पालना करने के लिए कर्तव्यबद्ध हैं ,
यह कि आप पक्षकार क्रम 2 व 3 , द्वारा बनाये गए हास्य सीरियल में आप पक्षकार क्रम 3 दामोदर दास जेठमलानी एडवोकेट का करेक्टर करते हैं , जिसमे काला कोट , पायजामा और उसका नाडा निकला हुआ होता है , चप्पल पहने हुए होते हैं , उक्त कपिल शर्मा शो में ,, आप पक्षकार क्रम 3 की हरकतें , एक्टिंग डायलॉग वकील समुदाय के लिए अपमानकारी होते हैं , वकीलों के बारे में आप द्वारा जो एक्टिंग की जाती है , आम जनता के बीच अपमानकारी छवि बनती है , और लोगों में वकील समुदाय , उनके व्यवसाय के प्रति अपमानकारी भावना जाग्रत होती है ,, बीच बीच में वकील को अपमानित करने का कृत्य आप पक्षकार क्रम 1 करते देखे जाते हैं , एक सीरियल जिसमें रज़ा मुराद सहित अन्य लोग भी शामिल है , आप पक्षकार क्रम 3 ने वकील समुदाय सहित जजों का भी अपमान किया है जिसमे आपने जजों के लिए केंटीन चलाना और पकोड़े तलने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है , जबकि देश का कोई भी क़ानून ड्रामाटिक परफॉर्मेंस एक्ट हो या कोई भी क़ानून हो , किसी भी नोबल व्यवसाय खासकर वकालत व्यवसाय और जजों के अपमान की इजाज़त नहीं देता है ,
यह की में खुद पेशे से वकील हूँ, इस नोबल प्रोफेशन से जुड़ा हूँ ,,, में आपके हर कॉमेडी शो का गवाह हूँ ,, लेकिन आपके कॉमेडी शो में कॉमेडी के नाम पर वकील की यह तस्वीर , यह यूनिफॉर्म , यह डायलॉगबाज़ी , यह आचरण पूरी तरह से देश के क़ानूनों का उलंग्घन कर वकील समुदाय की मान प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने वाला है , और खासकर रज़ा मुराद वाले एपिसोड में तो सारी हदें पार करके, जज के लिए जो केंटीन चलाने और पकोड़े तलने की कॉमेडी है , वोह तो देश भर के जजों का अपमान है , जो की सीधी कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट की श्रेणी में आता है , ,और आप यह अपमानकारी कृत्य लगातार कर रहे हैं , जबकि आप पक्षकार क्रम 1 इसको प्रसारित कर रहे हैं , आपके इस अपमानकारी कृत्य से वकील समुदाय की छवि धूमिल हो रही है , में खुद राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में वर्ष 1992 से वकालत कर रहा हूँ , आपके उक्त कॉमेडी शो में दामोदर जेठमलानी एडवोकेट की एक्टिंग देख कर ,, मेरे कई मित्र , रिश्तेदार , अड़ोस पड़ोस वाले वकीलों को अपमानकारी निगाह से देखते हुए , वकीलों की कार्यशैली , उनकी यूनिफॉर्म , उनके विधि नियम , अदालतों में सुनवाई के तोर तरीकों पर उँगलियाँ उठाने लगे है , वकील समुदाय के प्रति उनका मान सम्मान घटा है , और यह सब आप पक्षकारान के इस अवैधानिक कुकृत्य से हो रहा है , जबकि आपको अपने करोड़ों करोड़ के रोज़गार के लिए किसी भी समुदाय , किसी भी व्यवसाय जो कोर्ट ऑफिसर के रूप में अपनी पहचान रखता है , जो एडवोकेट एक्ट के विधिक प्रावधानों के तहत संचालित होता है , जिसकी कार्यप्रणाली को अनुशासित करने के लिए बार कौंसिल के नियम बने हुए है , और उन प्रावधानों के उलंघ्घन पर वकील सदस्यों तक को सज़ा का प्रावधान है , वकील संस्था से निलंबित करने , बर्खास्त कर उसे अयोग्य घोषित करने का क़ानून है , ऐसे नोबल प्रोफेशन वकालत का आप पक्षकारों ने उपहास उढ़ाकर , उनके वैधानिक मान सम्मान को घटाकर , समाज में प्रतिष्ठा गिराने के लिए आप द्वारा जो कृत्य कॉमेडी शो के नाम पर जो किये जा रहे हैं , उन्हें रुकवाने और अभी तक जो आप पक्षकारान ने इस तरह के आपराधिक कृत्य किये है , उसके लिए आपको दंडित करवाने के समस्त क़ानूनी अधिकार मेरे पास सुरक्षित है ,
यह की कॉमेडी शो आपका अपना व्यवसाय हो सकता है , लेकिन किसी भी प्रोफेशन का अपमान करने उसकी छवि बिगाड़ने का , आपके पास कोई हक़ अधिकार हरगिज़ नहीं है ,, में आपको आपके इस कृत्य के लिए दंडित करवाने की कार्यवाही करने के पूर्व आपको चेतावनी स्वरूप यह नोटिस भेज रहा हूँ , क्योंकि आप अपने इस शो में मातृत्व प्रेम और मातृत्व सम्मान की भी प्रेरणा देते हो, इसीलिए आपकी इस मां के प्रति प्रेम भाव से प्रभावित होकर आप को एक अवसर देते हुए आपको कार्यवाही पूर्व यह क़ानूनी नोटिस दे रहा हूँ, आप नोटिस प्राप्ति के सात दिवस के भीतर भीतर , मुझ से और संबंधित संस्था से वकील समुदाय के लिए जो अभी तक आपने अपने कृत्य और प्रसारण से डायलॉग्स से जो अपमानकारी कृत्य किये हैं , उनके लिए लिखित में पृथक पृथक माफ़ी मांगे , भविष्य में आप ऐसा अपमानकारी कृत्य वकील समुदाय को लेकर नहीं करेंगे इसका लिखित वचन दें और अभी तक जो सीरियल कॉमेडी शो आप बना चुके हैं , उन्हें प्रसारित कर चुके हैं , या भविष्य में प्रसारित करने वाले हैं , उन्हें तुरंत रोक दें , उनका प्रसारण रोक दें , वकीलों के लिए वकील समुदाय के छवि बिगाड़ने की एक्टिंग करने वाले अपमानकारी एक्शन डायलॉग को हटा दें , और सोनी टी वी पर भी सार्जनिक माफ़ी नामा , भविष्य में इस तरह का कृत्य आप पक्षकारान द्वारा नहीं किया जाएगा , , पूर्व में जो अनजाने , जाने में ऐसे अपमानकारी कृत्य वकील समुदाय की छवि बिगाड़ने के लिए जो हुए हैं , उसके लिए माफ़ी मांग लेते हैं , तो में आपको एक अवसर देने को तय्यार हूँ , नहीं तो मेरे पास आप पक्षकरान के विरुद्ध भारत में प्रचलित सभी विधि नियम , क़ानून के तहत आप पक्षकारान के विरुद्ध आपके इस कृत्य के लिए दंडात्मक, सिविल , प्रतिबंधित सहित अन्य सभी विधिक कार्यवाही करने को मजबूर होना पढ़ेगा , ,,
अतः आप पक्षकारान को क़ानूनी कार्यवही करने के पूर्व सात दिवसीय उक्त नोटिस चेतावनी देकर सूचित किया जाता है कि आप नोटिस प्राप्ति के सात दिन के भीतर भीतर उपरोक्तानुसार आपके कॉमेडी शो से वकील, जज समुदाय को अपमानित करने वाले एक्शन , डायलॉग हटा दें , लिखित में माफ़ी मांगे ,सार्वजनिक रूप से आपके सीरियल , आपके चैनल पर भी माफ़ी प्रसारित करें ,भविष्य में इस तरह के वकील समुदाय , जज समुदाय को अपमानित करने का कोई भी कृत्य आप , आपकी टीम नहीं करेगी ऐसी लिखित अंडर टेकिंग भी दें , उसे सार्जनिक प्रकाशित , प्रसारित भी करवाएं , अन्यथा बाद गुज़रने मियाद मुझे आप पक्षकारान के विरुद्ध पृथक पृथक आपको दंडित करवाने , आपके कॉमेडी शो को रखवाने , आपके चैनल को रुकवाने सहित अन्य विधिक कार्यवाहियां करने को मजबूर होना पढ़ेगा , जिसके समस्त हर्जे खर्चे की ज़िम्मेदारी आप पक्षकारान की होगी , सूचित हों , नोटिस की एक प्रति कार्यालय में सुरक्षित रख ली गई है , ताकि वक़्त ज़रूरत काम आ सके , ,,
भवदीय
एडवोकेट अख्तर अली खान अकेला
सदस्य बार एसोसिएशन कोटा
रशीदा मंज़िल , 2 थ 15 मैन रोड नियर बृजवासी एस बी आई बैंक
विज्ञाननगर कोटा 324005
मोबाइल 9829086339
akhtar khan akela

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)