राजीव दत्ता राजस्थान कुश्ती दंगल खेल के लिये मसीहा बने, राजीव दत्ता ने कुश्ती दंगल खेल प्रतियोगिता को प्रोत्साहित कर अव्वलीन किया, दंगल के खिलाड़ियों के लिये मंगल बनकर आये दत्ता को सभी दे रहे, बधाई, मुबारकबाद,
*एक साल में बदलाव के क्रांतिकारी दौर से गुजरी कुश्ती*
-दत्ता के नेतृत्व में पहलवानों को मिला नया संबल
राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता को पदभार ग्रहण किए सोमवार को एक वर्ष पूरा हो गया। बीते एक वर्ष में दत्ता के नेतृत्व में कुश्ती ने क्रांतिकारी बदलाव का दौर देखा। पहलवानों को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए दत्ता ने उनके लिए प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए। वहीं वर्तमान और पूर्व पहलवानों को आर्थिक संबल देने के लिए कई नवाचार किए गए।
बीते एक वर्ष में दत्ता ने पहलवानों, कोचेज़ और जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों को यह भरोसा दिलाया कि अब सिर्फ कुश्ती को ही प्राथमिकता दी जाएगी। कुश्ती का स्तर सुधारने, यहां के पहलवानों को सबल बनाने के लिए वह सभी किया जाएगा जिसकी आज तक सिर्फ बात होती रही। उन्होंने प्रदेश में अधिक से अधिक कुश्ती-दंगल प्रतियोगिताओं के आयोजन, ‘‘हर मेला-कुश्ती खेला‘‘, राष्ट्रीय खेलों में मैडल पर नकद पुरस्कार, प्रदेश में मॉडल अखाड़ों की स्थापना, हर संभाग स्तर पर राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा भी की।
एक वर्ष में एक दर्जन से अधिक कुश्ती-दंगल
इन घोषणाों को धरातल पर लाने का सिलसिला तत्काल प्रारंभ हो गया। पहलवानों को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के अधिक से अधिक अवसर मिलें तथा प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी तैयारी के आकलन का मौका मिले इसके लिए 18 जनवरी 2025 कोटा के मोड़क में पहला राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। इसके बाद 25 फरवरी 2025 को अजमेर में फिर से राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। कोटा में 9 से 11 अप्रेल तक राज्य स्तरीय अण्डर-20 कुश्ती प्रतियोगिता और फिर 20 से 22 अप्रेल तक राष्ट्रीय अण्डर-20 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बारां को 19 से 21 मई 2025 तक राज्य स्तरीय अण्डर-17 कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला। राज्य स्तरीय अण्डर-15 कुश्ती प्रतियोगिता 10 से 12 जून 2025 तक जोधपुर में आयोजित की गई। भरतपुर ने 15 से 17 अगस्त 2025 तक राज्य स्तरीय अण्डर-23 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसी प्रकार 21 से 23 नवम्बर 2025 तक उदयपुर में राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता खेली गई। अजमेर में दिसम्बर माह में एक बार फिर अजयमेरू राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ।
मेले में कुश्तियां बनी आकर्षण
भारत का पारम्परिक खेल कुश्ती, यहां के पारम्परिक मेलों के माध्यम से एक बार पुनः घर-घर तक पहुंचे इसके लिए राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने राजस्थान सरकार की पर्यटन मंत्री श्रीमती दीया कुमारी से राज्य स्तरीय मेलो में कुश्ती के आयोजन का आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया। ‘‘हर मेला-कुश्ती खेला‘‘ के तहत अब तक मरू महोत्सव, जैसलमेर में 11 फरवरी 2025, कोटा के 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेला में 14 से 16 अक्टूबर 2025 तक चम्बल राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल तथा 4 नवम्बर 2025 को पुष्कर मेले में कुश्ती-दंगल का आयोजन हुआ।
उदयीमान खिलाड़ियों को आर्थिक संबल
राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाने के क्षमतावान पहलवानों को संबल देने के लिए राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने नई पहल की। उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेता अश्विनी विश्नोई, कोमल वर्मा तथा सोनिया ओढ़ को या तो भामाशाहों के माध्यम से प्रायोजन राशि दिलावई अथवा राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के माध्यम से उनको आर्थिक सहायता प्रदान की। राष्ट्रीय खेलों में मैडल जीतने पर नकद पुरस्कार घोषणा के तहत झुंझुनू के छगनलाल मीणा को 51000 रूपए प्रदान किए गए।
पूर्व राजस्थान केसरी पहलवानों को पेंशन
आर्थिक रूप से कमजोर पूर्व राजस्थान केसरी पहलवानों के लिए भी राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने 10 हजार रूपए प्रतिमाह की पेंशन प्रदान करने की प्रशंसनीय और अनुकरणीय पहल की। उनके इस प्रयास के कारण भरतपुर के नत्थन पहलवान और रतन पहलवान तथा कोटा के मांगेलाल पहलवान को प्रतिमाह 10 हजार रूपए की पेंशन प्राप्त हो रही है।
दंगल के दौरान सुविधाओं में सुधार
राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता का मानना है कि यदि पहलवानों को सुविधा नहीं मिलेगी तो वह दंगल में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकता। इसी सोच के साथ उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित हो रहे कुश्ती-दंगल के आयोजकों को स्पष्ठ निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिएं। उनके निर्देशों का परिणाम है कि पहले जहां पहलवानों को आवास और भोजन की व्यवस्था के लिए संघर्ष करना पड़ता था, वहीं अब स्तरीय आवासीय सुविधाएं, पौष्टिक भोजन, सम्मानजनक सुविधाएं सुनिश्चित हो रही हैं। राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता के प्रयासों से कुश्ती-दंगल में दिए जाने वाली नकद राशि अथवा पुरस्कार में भी सुधार हुआ है।
...और बढ़ने लगी मैडल्स की संख्या
राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता के नेतृत्व में पहलवानों के लिए स्वयं को तैयार करने के लिए बेहतरीन आधारभूत सुविधाएं, अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वयं के आकलन के अवसर, आर्थिक संबल, प्रतियोगिता के दौरान सुविधाओं में सुधार जैसे प्रयास हुए तो परिणामों में सकारात्मक बदलाव भी नजर आने लगे। गत एक वर्ष में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर 4 मैडल और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक मेडल आए।
- अश्विनी विश्नोई अण्डर-17 वर्ल्ड चौम्पियनशिप में गोल्ड मैडल
- अश्विनी विश्नोई अण्डर-17 एशियन चौम्पियनशिप में गोल्ड मैडल
- अश्विनी विश्नोई अण्डर-17 एशियन यूथ गेम्स में सिल्वर मैडल
- कोमल वर्मा, अण्डर-17 वर्ल्ड चौम्पियनशिप में ब्रॉंज मैडल
हमारे लिए कुश्ती और पहलवान ही सर्वाेपरी हैं। राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के पहलवान चमकें तथा देश और राजस्थान को गौरवान्वित करें इसके लिए हम उन्हें हर वह सुविधा उपलब्ध करवाएंगे जिनकी कि उन्हें आवश्यकता है। 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल में सर्वाधिक पहलवान राजस्थान से हो, इसी लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। राजीव दत्ता, अध्यक्ष, राजस्थान राज्य कुश्ती संघ

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)