कोटा में बदहाली के खिलाफ कांग्रेस का अर्द्धनग्न सदबुद्धि यज्ञ, शिक्षा मंत्री व निगम प्रशासन पर साधा निशाना
कोटा। रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम इलाके में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार और बदहाल बुनियादी सुविधाओं को लेकर सियासत तेज हो गई है। गणेश नगर मंडल अध्यक्ष चेतन सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर नगर में अनोखे विरोध के तहत “अर्द्धनग्न सदबुद्धि यज्ञ” किया और सरकार तथा नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में सड़कों की हालत जर्जर है, नालियां टूटी पड़ी हैं और जलभराव के कारण डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।
कार्यकर्ताओं ने पट्टों के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाते हुए कहा कि हरिओम नगर, रंगबाड़ी और नयागांव सहित कई इलाकों के हजारों परिवार आज भी पट्टों से वंचित हैं और भाजपा सरकार के आने के बाद पट्टा वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो गई है। वहीं प्रदर्शन के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी घेरा गया। कांग्रेस का आरोप है कि शिक्षा मंत्री विकास कार्यों पर ध्यान देने के बजाय भावनात्मक राजनीति में व्यस्त हैं, जबकि सरकारी स्कूलों की इमारतें जर्जर और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक स्थिति में हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)