आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जनवरी 2026

नेत्रदानी देहदानी परिवारों का मनोबल बढ़ा रहा है,पुलिस विभाग

 

नेत्रदानी देहदानी परिवारों का मनोबल बढ़ा रहा है,पुलिस विभाग

2. पुलिस विभाग के सहयोग से,संभाग में बढ़ रहा है,नेत्रदान देहदान



संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान अंगदान देहदान जागरुकता अभियान में संभाग की कई सारी सामाजिक संस्थाएं सहयोग कर रही हैं । एक तरफ जहां परिवार अपने घोर दुख में भी दिवंगत के नेत्रदान करवाने का कार्य कर रहा है वहीं,शहर और समाज के कई लोग नेत्रदानी परिवारों का मनोबल बढ़ाने के लिए और उनको मान सम्मान देने के लिए अपनी-अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं ।

बीते दिनों में संभाग में हुए अनंतपुरा निवासी चेतना मेहरा, ढोटी निवासी सत्यप्रकाश शर्मा व अड़ीला निवासी छोटू लाल बाथरा के नेत्रदान होने पर शोकाकुल परिवार के सदस्यों को संबंधित क्षेत्र के पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके घर जाकर,परिवार,समाज और मोहल्ले के वरिष्ट नागरिकों के बीच सम्मान किया गया ।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि, इस तरह से परिवार को विभाग के द्वारा घर जाकर सम्मानित करने से, न सिर्फ परिवार के प्रेरणादायक कार्यों को मनोबल मिलता है,बल्कि पुलिस विभाग भी इस तरह के कार्य से स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है ।

शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि, नेत्रदान के उपरांत हमारा प्रयास यही रहता है कि,किसी भी तरह से नेत्रदानी परिवार के सदस्यों को शहर में एक नई पहचान मिले और उनका मान सम्मान जिला प्रशासन या चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा सके, इससे परिवार के अन्य सदस्यों को भी नेत्रदान अंगदान और देहदान जैसे कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रेरणा मिलती है ।

संस्था सदस्यों ने बताया कि बीते दिनों में हुए नेत्रदानों में संभाग के पुलिस विभाग के एसआइ रोहित सिंह (अनंतपुरा,कोटा ),भंवर सिंह (कापरेन,बूंदी),  एएसआइ राकेश जीव हेड कांस्टेबल श्याम (ढोटी,देवली)  का सहयोग नेत्रदान के कार्य को बढ़ाने के लिए हमेशा मिलता रहा है।

इसी प्रकार पुलिस प्रशासन कोटा से  एएसआइ धनराज चौबदार, कांस्टेबल कपिल मीणा व सोनू भूमलिया का नेत्रदान के कार्य में सहयोग प्राप्त होता रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...