कोटा मंडल के इंजीनियर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान, पश्चिम मध्य रेल को दो प्रतिष्ठित शील्ड*
के डी अब्बासी
भारतीय रेल के प्रतिष्ठित अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे को ओवरऑल दक्षता (पंडित गोविंद बल्लभ पंत) शील्ड तथा बिक्री प्रबंधन शील्ड से सम्मानित किया गया, वहीं कोटा मंडल में दरा सेक्शन में कार्यरत वरिष्ठ खंड अभियंता श्री पीयूष शर्मा को उनके असाधारण योगदान के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया।
शुक्रवार, 09 जनवरी 2026 को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (यशोभूमि), नई दिल्ली में आयोजित भव्य राष्ट्रीय समारोह में अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय तथा अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार खत्री भी उपस्थित रहे।
*कोटा मंडल की भूमिका रही प्रमुख*
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि यह उपलब्धि पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा पिछले एक दशक में किए गए व्यापक आधारभूत विकास कार्यों का परिणाम है, जिनमें कोटा मंडल की अग्रणी भूमिका रही है। कोटा मंडल में भारतीय रेल की स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच 4.0 का देश में प्रथम सफल कमीशनिंग, वंदे भारत ट्रेनों के स्पीड ट्रायल, संरक्षा से जुड़े तकनीकी नवाचार तथा अधोसंरचना विकास कार्यों ने रेलवे के प्रदर्शन को नई ऊंचाई दी है।
*दरा सेक्शन में उत्कृष्ट कार्य का राष्ट्रीय सम्मान*
व्यक्तिगत श्रेणी में कोटा मंडल के दरा सेक्शन में पदस्थ वरिष्ठ खंड अभियंता श्री पीयूष शर्मा को रेल संरक्षा के क्षेत्र में उनके साहसिक, सतर्क और तकनीकी दक्षता से परिपूर्ण कार्य के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।
3 सितंबर 2025 को कँवलपुरा–दरा रेलखंड पर अत्यधिक वर्षा के दौरान समय रहते लिए गए निर्णयों से एक संभावित गंभीर रेल दुर्घटना को टालते हुए सैकड़ों यात्रियों की जान सुरक्षित की गई, जिसे भारतीय रेल द्वारा अनुकरणीय योगदान माना गया।
*कोटा मंडल के लिए गौरव का क्षण*
भारतीय रेल द्वारा प्रतिवर्ष देशभर के रेल जोनों में से चुनिंदा उत्कृष्ट कार्यों एवं कर्मचारियों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है। वर्ष 2025 के लिए 17 रेलवे जोनों एवं उत्पादन इकाइयों में से केवल 100 रेलकर्मियों का चयन किया गया, जिसमें कोटा मंडल के इंजीनियर का चयन पूरे मंडल के लिए गर्व का विषय है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)