26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर अख़बारों का अवकाश है , न्यूज़ चैनल में देखता ही नहीं , तो फिर बांग्लादेश में कल और आज क्या हुआ , हमारे हिन्दू भाइयों , सनातनियों पर किया ज़ुल्म हुआ इसकी दर्दनाक खबर के बारे में लेटेस्ट अपडेट तो नहीं , लेकिन कल तक जो भी बांग्लादेश में होता रहा है , हमारे सनातनी , हिन्दू भाइयों के साथ वहां डंके की चोट पर जो ज़ुल्म , ज़्यादतियां , आग जनी , धार्मिक स्थलों पर उत्पात , का नंगा नाच करके , निर्दोष हिन्दू भाइयों को टारगेट करके , जो उनकी हत्या की जा रही है , वोह दिल हिला देने वाली है ,, मेरे लिए ही नहीं , जो ओरिजनल धर्म वाले हैं , जो भारतीय है , जो मानवाधिकार संवेदनाओं के समर्थक हैं , वोह सब ,, इस तरह के बेरहम क़त्ले आम ,, आगजनी , के खिलाफ दर्द रखते हैं , और हमारे देश की ज़िम्मेद्दारी है के, हमारे सनातनी भाइयों ,, हिन्दू भाइयों की बांग्लादेश में रक्षा करने के लिये, उनकी सुरक्षा के लिए बंगलादेश को ललकारें , देश के साधू संत , देश के मौलवी ,क़ाज़ी , पादरी , ,फादर , ग्रंथी , जेन धर्म गुरु ,हिन्दू , मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई ,पारसी , जैन , जो भी हों , जिस समाज के भी धर्मगुरु हों , अगर उनमे ज़रा भी धार्मिक जानकारी है ,, धर्म पर चलने की ज़िम्मेदारी है , ईमानदारी है , समझ है , तो वोह इन हालातों पर , ऐसे क़त्ले आमों के खिलाफ बोलेंगे ज़रूर , यह उनका कर्तव्य है , लेकिन कहाँ है वोह धर्म गुरु , कहाँ है , वोह भारत की संस्कृति , भारत की परम्परा , कहाँ है वोह भारत में बैठे ऐसे लोग , जो किसी भारतीय , किसी भी हिन्दू धर्म , या भारतीय से जुड़े हुए , किसी भी नागरिक पर अगर कोई भी ज़ुल्म ज़्यादती हो तो वोह चीख पढ़ते थे , दखल अंदाज़ी करते थे , आवश्यकता पढ़ने पर , डरते थे , धमकाते थे, अपने लोगों को सुरक्षित रखने के हर सम्भव उपाय करते थे , लेकिन यहां तो देश के अधिकतम लोग पत्थर हो गए है , सरकारी हो गए है , सरकारी सुख सुविधाओं में खो गए है , ऐसे गंभीर मुद्दे , जिसमे भारत के सनातनी धर्म से जुड़े लोगों को टारगेट किया जा रहा है , बेरहमी से क़त्ले आम किया जा रहा है , ऐसे वक़्त पर सरकार की चुप्पी , ,, ऐसे मुद्दों पर मन की कोई बात नहीं ,, कोई दहाड़ नहीं , कोई हमलावर भाषण नहीं , ,क्या फायदा हमारे अरबों खरबों के रक्षा बजट के खर्च का , ,राफेल का ,पनडुब्बियों का ,हमलावर जहाज़ों , बोफोर्स तोपों का ,, के , एक मच्छर जैसा देश , जिसे हमारे देश ने ही आज़ाद कराया , जो हमारे देश के ही रहमो करम पर है , वहां के चंद गुस्ताख़ लोग , हमारे सनातनी भाइयों ,, सनातनी धार्मिक स्थलों पर हमले कर रहे हैं , रोज़ रोज़, किसी ना किसी की हत्या कर रहे हैं , और हत्या भी बेरहमी से , ज़िंदा जला जला कर कर रहे हैं , अरे तुम्हारा खून क्या पानी हो गया है , या सरकारी हो गया है , सरकार तो ना जाने क्यों चुप है , लेकिन एक भारतीय होने के नाते , भारत की संस्कृति से जुड़े लोगों , सनातनी भाइयों , यहां की धार्मिक आस्थाओं से जुड़े धर्म स्थलों को बचाने के लिए क्या हमारी जुबांन हलक़ में अटक गई है , अरे छोडो संघ की बात , छोडो , हिंदूवादी संगठनों की बात , भारत , और भारतीय होने की बात करो , मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों, धर्मगुरुओं का भी इन हत्याओं पर दिल क्यों नहीं दहलता है , वोह आवाज़ क्यों बुलंद नहीं करते है , एक बांग्ला देश , जो हमारे देश में घुसपैठ करके , नागरिकों को भेज रहा है , चुनाव प्रभावित कर रहा है , वहां के घुसपैठियों को रोकने के लिए ,, हमारे देश के प्रधानमंत्री , देश के गृह मंत्री , देश का चुनाव आयोग हर तरह से प्रयासरत है , रोज़ भाषण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को कोटा से लेकर, देश के हर कोने में चर्चा होती है , एस आई आर , और दुसरे तरीकों पर अरबों अरब रूपये खर्च होते है ,, इसे ही भाजपा चुनावी मुद्दा बनाती है, लेकिन भारत में घुसपैठ करने वाले बांग्ला देश , वोह बांग्ला देश जहाँ हमारे सनातनी भाइयों की रोज़ हत्याएं हो रही हैं , सनातनी धर्म स्थलों को निशाना बनाकर हिंसक घटनाये हो रही है , हमारी सरकार उनके खिलाफ हमारी यह सरकार पंगु क्यों है , एक शब्द भी मन की बात तो छोड़ो , बिना मन की बात क्यों नहीं की गई , अख़बार , न्यूज़ चैनल इस पर क्यों नहीं दहाड़े , धार्मिक गुरु , चाहे किसी भी धर्म के हों , अभी तक चुप क्यों है , अपने अपने मंचो से क्या वोह इस दर्द को बयान नहीं कर सकते , क्या सरकारों की , सरकार में बैठे लोगों की तारीफ करना ही उनकी प्राथमिक ड्यूटी है , देश को जागना होगा , इन घटनाओं पर विराम लगे इसके लिए सरकार के खिलाफ उसे जगाने के प्रयास करना होंगे , सच समझना होगा , सरकार को मजबूर करना होगा के वोह या तो हत्याएं रुकवाए ,बांग्लादेश में सनातनी भाइयों को सुरक्षा दिलवाये , नहीं तो ,,अमेरिका की तरह क़दम उठाये , अपनी फौज , अपने जहाज़ , अपने राफेल , अपनी बोफोर्स जो भी शक्ति है ,वोह बांग्लादेश में लगाकर बांग्लादेश पर क़ब्ज़ा कर ले , और विश्व को बता दे के किसी कोने में अगर भारत की आस्थाओं पर विश्वास रखने वाले लोगों , खासकर सनातनियों की तरफ , किसी भी देश में आँख उठाकर देखें, तो भारत उसकी आँखें निकाल लेगा , लेकिन क्या ऐसा संभव है , क्या हमारे देश में इंद्रा जी जैसे बहादुर योद्धा हैं , अगर हैं , तो फिर सनातनियों की सुरक्षा के लिए जंग करें , उन्हें सुरक्षित करवाएं रोज़ रोज़ अख़बारों में इस तरह की दर्दनाक खबरों से तकलीफ होती है , दर्द होता है ,, और सरकार की चुप्पी पर अफ़सोस होता है , देश के सरकार समर्थक ऐश ओ आराम प्राप्त बाबाओं की बाबागिरी पर निष्पक्षता पर शंकाएं होती है ,, जो असहनीय होता जा रहा है , ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)