आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जनवरी 2026

लोकसभा चुनाव में वक़्फ़ बोर्ड कॉलोनी दादाबाड़ी क्षेत्र में ओम बिरला जी की तरफ से प्रचार करने और बूथों पर बैठ कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले साजिद जावेद के लिए खबर के वोह 2000 रूपये के इनामी 6 साल से फरार आरोपी थे , क्या किसी के गले उतर रही है

 लोकसभा अध्यक्ष कोटा सांसद आदरणीय ओम जी बिरला के वर्तमान कटटर समर्थक , नियमित रूप से केम्प कार्यालय की तरफ आने जाने वाले , कई सालों तक वक़्फ़ कमेटी कोटा के पदाधिकारी रहने वाले ,, लोकसभा चुनाव में वक़्फ़ बोर्ड कॉलोनी दादाबाड़ी क्षेत्र में ओम बिरला जी की तरफ से प्रचार करने और बूथों पर बैठ कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले साजिद जावेद के लिए खबर के वोह 2000 रूपये के इनामी 6 साल से फरार आरोपी थे , क्या किसी के गले उतर रही है ,, जबकि कोंग्रेस से इनके भाजपा में शामिल होने, वक़्फ़ उम्मीद पोर्टल के वक़्त की विज्ञप्तियां इनके नाम के साथ सभी अखबारों में सोशल मीडिया पर प्रकाशित है, शायद हाँ, शायद ना , लेकिन एक तरफ जहाँ जोधपुर हाईकोर्ट के जज , जस्टिस फ़रज़न्द अली जोधपुर रेंज के एक मामले में , सोशल मीडिया , अख़बारों में प्रकाशित और पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के तुरंत बाद फोटो खेंच कर पुलिस द्वारा प्रचारित , प्रसारित करने पर रोक लगाते हुए आदेशित कर रहे थे के ,, तत्काल गिरफ्तार आरोपी होता है साबित अपराधी नहीं , ऐसे में उसके फोटो , वगेरा प्रचारित , प्रसारित नहीं होना चाहिए और इसके लिए उन्होंने बीकानेर पुलिस को आदेशित भी किया , सोशल मिडिया , फेसबुक वगेरा से कंटेंट हटाने के निर्देश भी दिए उसी वक़्त बढ़ी बहादुरी की इस गिरफ्तारी पर पुलिस अखबारों को बुलाती है , फोटो खिंचवाती है , खबर बताती है , इनामी अपराधी को , फरार अपराधी को पकड़ने के साहसिक क़िस्से सुनाती है , तो फिर साजिद जावेद के पुराने सी सी टी वी फुटेज जो चाहे सूरजपोल चौकी के हों , एस पी ऑफिस के हों , खुद बोरखेड़ा थाने के हों , सार्वजनिक स्थानों के हों ,, लोकसभा अध्यक्ष के केम्प कार्यालय के हों , एक बार सर्च कर ले ,, ऐसा अनोखा 6 साल से इनामी फरार आरोपी पहली बार लोगों ने देखा होगा जो सभी जगह उपस्थित रहे , जिनके खिलाफ दादाबाड़ी , जवाहर नगर पुलिस ने कोरोना संक्रमण के वक़्त ,, एकत्रित होकर मस्जिद में प्रतिबंध के बाद भी नमाज़ पढ़ने का मुक़दमा चलाया हो , उन्हें गिरफ्तार किया हो , ज़मानत पर छूटे हो और फिर उनके खिलाफ चालान पेश हुआ हो , फिर वोह मामला खत्म हुआ हो , इसके बावजूद भी यह फरार आरोपी यक़ीनन अजब मगर गज़ब है ,, ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...