आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 दिसंबर 2025

*मृत पशुओं के मुद्दे पर कांग्रेस ने निगम आयुक्त का किया घेराव, आंदोलन की चेतावनी*

*मृत पशुओं के मुद्दे पर कांग्रेस ने निगम आयुक्त का किया घेराव, आंदोलन की चेतावनी*
के डी अब्बासी
कोटा,दिसंबर। कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष राखी गौतम के निर्देशानुसार कांग्रेस शहर जिला उपाध्यक्ष अनुराग गौतम के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम आयुक्त का घेराव कर मृत पशुओं के निस्तारण में हो रही घोर लापरवाही पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
अनुराग गौतम ने कहा कि नगर निगम की संवेदनहीनता के कारण कोटा शहर जन-स्वास्थ्य संकट की ओर बढ़ रहा है। सड़कों, गौशालाओं सार्वजनिक स्थलों पर पड़े मृत पशु प्रशासनिक विफलता का प्रमाण हैं। यदि तुरंत ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस जनहित में बड़ा आंदोलन करेगी।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जोन्टी बीरवाल ने कहा
“गौ माता का ऐसा अपमान असहनीय है। भाजपा राम और गौ माता के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हीं गौ माताओं की लाशें सड़कों और गौशालाओं पर पड़ी हैं। यह भाजपा की कथनी-करनी का कड़वा सच है। कांग्रेस इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी।”
निवर्तमान पार्षद मोहन नन्दवाना ने कहा कि “नगर निगम की घोर लापरवाही के कारण कोटा शहर में संक्रमण, दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। व्यवस्था नहीं सुधरी तो निगम प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन होगा।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जयेश श्रृंगी, निवर्तमान पार्षद प्रफुल पाठक, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाडा, मंडल अध्यक्ष संजय जैन, प्रेमराज पालीवाल, चेतन पारेता, सिद्दिक अंसारी, शहजाद खान, मयंक शर्मा, मनीष भारद्वाज, छात्रसंघ अध्यक्ष अर्पित जैन, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अमन गौतम, मनीष खिंची, करण रैगर, कमलेश रैगर, अजय गुर्जर, विशाल सेन, शोएब अली जुम्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...