आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 दिसंबर 2025

बाल साहित्यकारों का त्रिदिवसीय महाकुंभ 5 जनवरी 2026 से नाथद्वारा में..

 

बाल साहित्यकारों का त्रिदिवसीय महाकुंभ 5 जनवरी 2026 से नाथद्वारा में.......
* कोटा से डॉ. सुशीला जोशी, हेमराज सिंह 'हेम', डॉ.नंदकिशोर महावर, देवकी दर्पण का सम्मान होगा.............
* 11 राज्यों के 107 बाल साहित्यकार सम्मानित होंगे
* नानी बाई का मायरा का संगीतमय प्रस्तुतीकरण मुख्य आकर्षण
******************************* साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा द्वारा आगामी 5 से 7 जनवरी 26 को नाथद्वारा में " श्री भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति एवं राष्ट्रीय बाल साहित्य - सांस्कृतिक कार्यक्रम" का आयोजन भगवती प्रसाद देवपुरा प्रेक्षागृह में किया जाएगा। कार्यक्रम में स्व. भगवती प्रसाद देवपुरा के व्यक्तित्व, कृतित्व और साहित्यिक योगदान पर संगोष्ठी, बाल साहित्य विषयों पर आलेख वाचन, पुस्तकों का विमोचन, कवि सम्मेलन, पुस्तक प्रदर्शनी, बाल साहित्यकारों के सम्मान के साथ -साथ बृज रत्न वंदनाश्री द्वारा नानी बाई का मायरा की संगीतमय दृश्यात्मक प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगा।
साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा के प्रधानमंत्री श्याम प्रकाश देवपुरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्व.भगवती प्रसाद देवपुरा की बारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश के 11 राज्यों बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक एवं छत्तीसगढ़ से 107 बाल साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 58 बाल साहित्यकारों को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए नकद पुरस्कार और मानद अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 49 बाल साहित्यकार ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय त्यौहार विषय पर साहित्य मंडल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल कहानी , कविता प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 22 बच्चों ने भी सफलता प्राप्त की है।
बाल साहित्य आलेख वाचन:
**********************
डा. पशुपतिनाथ उपाध्याय, अलीगढ़ द्वारा बाल साहित्य का समसामायिक परिप्रेक्ष्य,
डॉ. रामेश्वरप्रसाद सारस्वत, सहारनपुर द्वारा बाल कहानियों के मूल में आत्म विश्वास और आत्म विकास, डॉ.सत्यनारायण 'सत्य', रायपुर-द्वारा बाल कहानियों में आधुनिक युग की चुनौतियाँ और संभावनाएँ, नरेन्द्र 'निर्मल', भरतपुर द्वारा बाल कहानियाँः संस्कृति के संदर्भ में, श्रीमती विमला नागला, केकड़ी द्वारा वर्तमान काल में बाल कहानियाँ और जीवन मूल्य तथा श्रीमती संतोष ' ऋचा', राया द्वारा बाल कहानियों में नैतिक मूल्य विषय पर बाल साहित्य आलेख प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में 18 लेखकों की कृतियों का विमोचन भी किया जाएगा।
ये होंगे सम्मानित :
****************
समारोह में 3100 रुपये की राशि एवं साहित्य मर्मज्ञ मानद उपाधि के अलंकरण से डॉ. अशोक कुमार मंगलेश, चरखीवावरी,
डॉ.अजय शर्मा, जलन्धर, शंकर सिंह मुरादाबाद, पवन तिवारी, मुम्बई को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में 2100 रुपए स्मृति सम्मान से सम्मानित होने वालों में डॉ.अतुल भाई पी. सी. पाढक, सूरत, शरद अरविन्द जोशी, अहमदाबाद,श्रीमती रत्ना ओझा 'रत्न', जबलपुर , डॉ.अशोक व्यास, भोपाल एवं श्री रंजन पाण्डेय, प्रयागराज को साहित्य सुधाकर मानद उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा। डॉ. ऋषिपाल धीमान 'ऋषि', अहमदाबाद, रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, मिर्जापुर एवं डॉ.वर्षा सिंह, ठाणे-मुम्बई को काव्य कलाधर मानद उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में 2100 रुपए राशि एवं बाल साहित्य विभूषण अलंकरण से डॉ.भैरूलाल गर्ग, भीलवाड़ा, डॉ.पशुपतिनाथ उपाध्याय, अलीगढ़,श्रीमती वंदना यादव, दिल्ली,
अजय कुमार अनुरागी, जयपुर, डॉ. दिनेश प्रसाद साह, दरभंगा, डॉ. गीता गीत, जबलपुर, डॉ. विमला भण्डारी, सलूम्बर, डॉ. अलका पाण्डेय,मुंबई, पवन कुमार पहाड़िया, डेह, नागौर, प्रकाश तातेड़, उदयपुर, घनश्याम मैथिल 'अमृत', भोपाल, डॉ. रामेश्वर प्रसाद सारस्वत, सहारनपुर, डॉ. सत्यनारायण 'सत्य', रायपुर, डॉ. मंजु गुप्ता, नवी मुम्बई, राजेन्द्र मोहन शर्मा,जयपुर को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में 1100 रुपए स्मृति सम्मान से पुरस्कृत होने वालों में नरेन्द्र कुमार शर्मा, जयपुर, अशोक आनन, शाजापुर, श्रीमती आरती वर्मा, कानपुर एवं श्रीमती सरोज शर्मा, जयपुर को साहित्य कुसुमाकर मानद उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा। नरेन्द्र कुमार लाटा, जयपुर
,डॉ.नंदकिशोर महावर, कोटा एवं गोपालप्रसाद पाठक 'राज', बलदेव -उत्तरप्रदेश को साहित्य सौरभ मानद उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा। डॉ.फारुक आफरीदी, जयपुर, राजेश भारती, कैथल-हरियाणा और श्रीमती ममता महक, कोटा को काव्य कौस्तुभ मानद उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा। डॉ.सुमन कादयान, हिसार, डॉ.उमा विश्वकर्मा, कानपुर एवं हेमराज सिंह 'हेम', कोटा को काव्य कुसुम मानद उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा। संदीप कुमार पुरोहित, जोधपुर एवं भगवत दयाल सिंह, ब्यावर को पत्रकार श्री मानद उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में 1100 रूपये एवं बाल साहित्य भूषण मानद उपाधि अलंकरण से डॉ.बंदना पांचाल, अहमदाबाद श्रीमती उषा शर्मा 'प्रिया', मयुरा, श्रीमती सुमन पाठक, मथुरा डॉ.ओम प्रकाश कादयान, हिसार, डॉ. नीरु मित्तल नीर, पंचकूला, जय भगवान सैनी, हिसार, श्रीमती इन्दिरा त्रिवेदी, भोपाल,श्रीमती नीता सोलंकी, भोपाल,डॉ. मनीषा गिरी, ग्वालियर, देवकी दर्पण, कोटा सत्येन्द्र छिब्बर, जोधपुर, डॉ. सुशीला जोशी, कोटा, श्रीमती योगिता जोशी,जयपुर
,श्रीमतीसंतोषचौधरी,जोधपुर,श्रीमती शकुंतला पालीवाल, उदयपुर को सम्मानित किया जाएगा।
व्यवस्थाएं :
साहित्य मंडल की ओर से नाथद्वारा में साहित्यकारों के आवास और भोजन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
---------------
साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...