आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 दिसंबर 2025

डॉक्टर प्रभात सिंघल सर सहित सभीबको बधाई , मुबारकबाद, राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे 20 दिसंबर को लालसोट में 11 राज्यों के 31 साहित्यकारों को सम्मानित करेंगे........ कोटा से डॉ. मनीषा शर्मा, विष्णु शर्मा हरिहर, रामनारायण मीणा हलदर और डॉ. प्रभात कुमार सिंघल सम्मानित होंगे.....

 

डॉक्टर प्रभात सिंघल सर सहित सभीबको बधाई , मुबारकबाद, राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे 20 दिसंबर को लालसोट में 11 राज्यों के 31 साहित्यकारों को सम्मानित करेंगे........ कोटा से डॉ. मनीषा शर्मा, विष्णु शर्मा हरिहर, रामनारायण मीणा हलदर और डॉ. प्रभात कुमार सिंघल सम्मानित होंगे.....
***********************************
** अनुराग सेवा संस्थान लालसोट के स्थापना के इक्तीस वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान द्वारा "अनुराग -31" के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न साहित्यिक , सांस्कृतिक, बौद्धिक, क्रीड़ा, धार्मिक, सामाजिक , लोक- संस्कृति, सामाजिक समरसता, साम्प्रदायिक सद्भाव, सनातन संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित सभी 31 कार्यक्रमों के अन्तर्गत अखिल भारतीय अनुराग साहित्य सम्मान 2025 में 11 राज्यों के 31 साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।
** इसके अन्तर्गत पद्मश्री डॉक्टर रवीन्द्र कुमार, मेरठ को साहित्य में विशिष्ट अवदान हेतु अनुराग साहित्य श्री सम्मान -2025 से सम्मानित किया जाएगा वहीं स्मृति सम्मान में डॉ पदम सिंह पदम, करहल मैनपुरी -हिंदी लेखिकाओं का इतिहास (साहित्य इतिहास) , डॉ रामकुमार घोटड़ सार्दुलपुर चूरू -बाल मन की दस्तावेजी लघुकथाऍं (लघुकथा), डा प्रबोध कुमार गोविल, जयपुर, पिंजरा तोड़ के भागा पंछी, (आत्मकथा) डॉ अखिलेश निगम लखन‌ऊ- अखिल दोहा सतसई (दोहा संग्रह) , श्री जगदीश मोहन रावत, जयपुर - अंग अंग में चन्दन वन, (गीत), श्री श्याम प्रकाश देवपुरा, श्रीनाथद्वारा हरसिंगार (पत्रिका) (संपादन), डा आर पी सारस्वत, मुम्बई (महाराष्ट्र)- सिमटती साँसों का संघर्ष, डायरी , श्री रामनारायण शर्मा, श्री गंगानगर - रामचरितमानस में पर्यावरण (आध्यात्मिक विवेचन), श्रीमती शील कौशिक सिरसा, हरियाणा, - माया का रहस्यमयी टीला, (बाल साहित्य), डा मनीषा शर्मा छावनी कोटा-हिंदी कथा साहित्य विमर्श (आलोचना), श्री देवेन्द्र कुमार मिश्रा जबलपुर, मप्र - डस्ट एवं अन्य कहानियां, (कहानी), श्री विष्णु शर्मा 'हरिहर', कोटा, - त्रिवेणी, (हाईकू), श्री रामनारायण हलधर कोटा- धूप और चांदनी, (ग़ज़ल), डा. नीना छिब्बर जोधपुर- अब लौट चलें, (कविता), अटल राम चतुर्वेदी, मथुरा अटल सजल संग्रह (सजल), श्रीमती बसंती पॅंवार जोधपुर - अपना अपना भाग्य, (हिन्दी अनुवाद), श्री अमर बानियां लोहारो गन्तोक सिक्किम- हँसिली लीला(अनुवाद), श्रीमती विमला नागला, केकड़ी - तुलसी चिरमी लिख लिख पाती, (पत्र), श्री संतोष दास शास्त्री नैनीताल उत्तराखंड - वनवासी राघवेंद्र (आध्यात्मिक आलेख) , श्री महाराम सिंह मृदुल , इटावा, - माटी का तो धर्म एक है (गीत), श्री प्रेमपाल शर्मा , दिल्ली, - स्मृतियों के मोती, (संस्मरण), श्रीमती एकता अमित व्यास कच्छ गुजरात - अमीरन, (उपन्यास), डॉ प्रदीप कुमार शर्मा रायपुर, छत्तीसगढ़ - अपने अपने संस्कार,( लघुकथा), श्री रवि पुरोहित बीकानेर , आग अभी शेष है (कविता), श्री नीलम राकेश लखनऊ, उ प्र - फूलों की बगिया, (बाल साहित्य), श्री शिव मोहन यादव, दिल्ली, श्री कृष्ण अर्जुन युद्ध, (खण्ड काव्य), श्री प्रभात कुमार सिंघल, कोटा, राजस्थान के साहित्य साधक, (जीवनी), श्री सतीश कुमार, किशनगढ़ , राजस्थान (जीवनी साहित्य), श्री नरेंद्र निर्मल, भरतपुर , - धूप छांव (गीत), श्री धर्मेन्द्र सैनी, बांदीकुई दौसा - फुनगी , उपन्यास (युवा साहित्यकार) को प्रदान किए जाएंगे।
** दौसा जिले से श्री विनोद गौड, श्री अनुराग प्रेमी , श्री कृष्णा सैनी एवं श्री बुद्धिप्रकाश महावर मन को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया जाएगा।
** साहित्य श्री सम्मान के लिए 11000/ नगद व स्मृति सम्मान हेतु प्रत्येक साहित्यकार को 3100/ रुपए नगद, श्रीफल, शाल, स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र व कलम आदि से सम्मानित किया जाएगा।
- अनुराग सेवा संस्थान लालसोट, जिला दौसा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...