कोटा में 1.59 लाख नाम वोटर लिस्ट से कटे:कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री की विधानसभा में 40 हजार नाम, शिक्षा मंत्री के क्षेत्र से 21 हजार नाम हटे
कोटा6 घंटे पहले
वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में जिन वोटर्स के नाम काटे गए हैं, उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके अनुसार कोटा जिले में (कुल 6 विधानसभा क्षेत्र) 1 लाख 59 हजार 788 वोटर्स के नाम कटे हैं।
कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री की विधानसभा में 40 हजार नाम हटे
पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल के विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर में 40 हजार नाम कटे। इस क्षेत्र में 29 हजार से ज्यादा वोटर्स दूसरी जगह शिफ्ट हो गए। 5626 वोटर्स की मौत हो चुकी। बीजेपी विधायक कल्पना देवी के विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा में भी 40 हजार नाम कटे हैं। इस क्षेत्र में 11 हजार से ज्यादा वोटर्स एब्सेंट (अनुपस्थित) व 21 हजार से ज्यादा वोटर्स दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके।
शिक्षा मंत्री के क्षेत्र से 21 हजार नाम हटे
वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में 21 हजार से ज्यादा नाम कटे हैं। इस क्षेत्र में 13 हजार से ज्यादा वोटर्स दूसरी जगह शिफ्ट, 3521 वोटर्स एब्सेंट, 3713 वोटर्स की मौत हो चुकी। ऊर्जा मंत्री हीरालाल लाल नागर के विधानसभा क्षेत्र सांगोद में 17 हजार से ज्यादा नाम कटे। इस क्षेत्र में 12 हजार से ज्यादा वोटर्स दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके।
कोटा जिले में कितने लोगों के नाम कटे.......
SIR से पहले वोटर लिस्ट में नाम थे 15 लाख 31 हजार 550
SIR में नाम कटे 1 लाख 59 हजार 788
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम 13 लाख 72 हजार 772
मौत के कारण नाम कटे 25,065
एब्सेंट मिलने पर नाम कटे 26,153
शिफ्ट होने पर नाम कटे 1,00629
डबल वोटर होने पर नाम कटे 7006
अन्य कारणों से नाम कटे 935
कोटा जिले की 6 विधानसभाओं के बारे में जानिए, कहां कितने नाम कटे
कोटा उत्तर विधानसभा
SIR से पहले वोटर लिस्ट में नाम थे 2,65251
SIR में नाम कटे 40,732
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम 224519
मौत के कारण नाम कटे 5626
एब्सेंट मिलने पर नाम कटे 3696
शिफ्ट होने पर नाम कटे 29,914
डबल वोटर होने पर नाम कटे 1191
अन्य कारणों से नाम कटे 305
कोटा दक्षिण विधानसभा
SIR से पहले वोटर लिस्ट में नाम थे 2,65,251
SIR में नाम कटे 25,493
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम 2,42,081
मौत के कारण नाम कटे 4011
एब्सेंट मिलने पर नाम कटे 5080
शिफ्ट होने पर नाम कटे 13,972
डबल वोटर होने पर नाम कटे 2426
अन्य कारणों से नाम कटे 4
लाडपुरा विधानसभा
SIR से पहले वोटर लिस्ट में नाम थे 307709
SIR में नाम कटे 40,082
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम 2,67,627
मौत के कारण नाम कटे 5735
एब्सेंट मिलने पर नाम कटे 11,427
शिफ्ट होने पर नाम कटे 21,151
डबल वोटर होने पर नाम कटे 1338
अन्य कारणों से नाम कटे 431`
रामगंजमंडी विधानसभा
SIR से पहले वोटर लिस्ट में नाम थे 2,62,124
SIR में नाम कटे 21,487
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम 2,40637
मौत के कारण नाम कटे 3713
एब्सेंट मिलने पर नाम कटे 3521
शिफ्ट होने पर नाम कटे 13083
डबल वोटर होने पर नाम कटे 1100
अन्य कारणों से नाम कटे 70
सांगोद विधानसभा
SIR से पहले वोटर लिस्ट में नाम थे 2,14,146
SIR में नाम कटे 17,750
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम 1,96,396
मौत के कारण नाम कटे 3072
एब्सेंट मिलने पर नाम कटे 1425
शिफ्ट होने पर नाम कटे 12,773
डबल वोटर होने पर नाम कटे 455
अन्य कारणों से नाम कटे 25
पीपल्दा विधानसभा
SIR से पहले वोटर लिस्ट में नाम थे 2,15,746
SIR में नाम कटे 14,244
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम 2,01502
मौत के कारण नाम कटे 2908
एब्सेंट मिलने पर नाम कटे 1004
शिफ्ट होने पर नाम कटे 9736
डबल वोटर होने पर नाम कटे 496
अन्य कारणों से नाम कटे 100

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)