आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 दिसंबर 2025

अभिभाषक परिषद कोटा के ऐतिहासिक चुनाव के बाद कोटा में आगामी 12 मार्च 2026 को प्रस्तावित बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई है

 

अभिभाषक परिषद कोटा के ऐतिहासिक चुनाव के बाद कोटा में आगामी 12 मार्च 2026 को प्रस्तावित बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई है ,, वर्तमान निर्वाचित बार कौंसिल में कोटा सहित समूचे हाड़ोती संभाग से एक प्रतिनिधि भी जीतकर नहीं जा सका था , क्यूंकि बारां से दो , झालावाड़ से एक , बूंदी से एक और कोटा में मुझ सहित सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे ,, नतीजा कोटा संभाग क्रॉस वोटिंग और आउटसाइडर को वोटिंग फार्मूले से कोटा सम्भाग बार कोंसिल मुक्त होकर रह गया था इस बार कोटा संभाग के स्थानीय वकील वोटर्स के लिए यह गंभीर सोचनीय प्रश्न है , वर्तमान में कोटा से रघुनंदन गौतम ,, महेश शर्मा प्रस्तावित उम्मीदवार चेहरे हैं , जबकि बूंदी से संतोष जेन, श्यामबिहारी जी भी उम्मीदवारी जता चुके है ,, दो तीन और उम्मीदवार और कोटा संभाग से उम्मीदवारी जता सकते हैं , इस कार्यकाल में कोटा से बार कौंसिल प्रतिनिधि नहीं होने की वजह से कई दिक़्क़तों का अहसास स्थानीय सदस्यों को हुआ है , यूँ तो बार कोंसिल के यह चुनाव 2023 में हो जाने थे ,, लेकिन सुप्रीमकोर्ट के निर्देश पर अब तीन वर्ष बाद यह चुनाव होने जा रहे हैं , चुनाव पद्धति में भी महिला आरक्षण बीस प्रतिशत हो जाने के बाद , और कॉप्टेड नियम निर्धारित होने से , पुरुष वर्ग में पच्चीस में से पुरुष वर्ग की सीटें बहुत कम रह गईं हैं ,, ताज्जुब इस पर है , बार कौंसिल के गठन के बाद ,, कई नए ज़िले , कई उपखण्ड नए बने है , बार एसोसिएशंस और एडवोकेट सदस्यों की संख्या , कामकाज का विस्तार बहुत अधिक बढ़ जाने के बाद भी , बार कौंसिल सदस्यों की संख्या वही 25 पर ही रुकी हुई है ,, बढे गर्व की बात है के राजस्थान सहित अलग अलग राज्यों के बार कौंसिल सदस्य ,, राज्यसभा सदस्य ,, हाईकोर्ट जज , सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी क़ाबलियत के बल पर सुशोभित हुए है ,, राजस्थान में महिला आरक्षण व्यवस्था के बाद मतदान प्रक्रिया और मतगणना व्यवस्था में बदलाव निश्चित है , लेकिन अभी तक कोई पुख्ता फार्मूला सामने नहीं आया है , कोटा में अब तक ,दो दर्जन से भी ज़्यादा बार कौंसिल प्रत्याक्षी अपना चुनाव प्रचार करके जा चुके है , अभी इससे तीन गुना और प्रत्याक्षी कोटा में प्रचार करने आने वाले हैं , यह तो इस पर है के , बार कोंसिल प्रत्याक्षी चुनाव नामांकन की फीस दस हज़ार से सवा लाख कर दी गई है ,,प्रत्याक्षी निर्वाचन के लिए क़रीब 1700 के लगभग प्रथम वरीयता वोटों की ज़रूरत है ,,कोटा में तीन हज़ार और बूंदी ,बारा ,, झालावाड़ , आंचलिक बार एसोसिएशन के ढाई हज़ार वोटर्स मिलाकर साढ़े पांच हज़ार वोटर्स अगर तय कर ले , तो कोटा से तीन बार कौंसिलर कोटा संभाग के वोटर्स के दम पर ही निर्वाचित होकर जा सकते हैं ,, सभी जानते है , चुनाव आचार संहिता की मर्यादाओं , विधि नियम के बाद भी यह चुनाव बहुत से भी बहुत महंगा होगया है और दिल फ़रियाद लोग ही इस दौड़ में टिक सकते हैं , ,जो आवश्यकतानुसार प्रचार खर्च करने में अव्वल रहेंगे ,, बार कौंसिल में चुनाव मत प्रक्रिया वही पुरानी है , इसमें अभी तक बदलाव भी नहीं हुआ है , खेर देखते हैं ,, बार कौंसिल के प्रस्तावित चुनाव , बाहरी लोगों के प्रति कोटा संभाग वासियों का उमड़ता प्रेम ,, कोटा के प्रत्याक्षियों का इलेक्शन प्रबंधन ,,ऊंट किस करवंट बैठता ह्नै ,,,लेकिन यह भी कड़वा सच है जब बाहरी मज़दूर तबके के लोग हमसे पूंछते हैं के आप देश को आज़ाद करवाने वाली जमात के लोग हो, नेताओं के फॉर्म भरते हो, उनके मुक़दमे लड़ते हो तो फिर इतने सालों बाद भी ऐडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू क्यों नहीं करवा पा रहे, क्यों सिर्फ धाराएं ऊपर नीचे कर , सिर्फ नाम बदलकर जो टियन नए कानून बेवजह धाराएं ऊपर नीचे कर बनाये हैं , उनका विरोध क्यों नहीं किया , तो हम लाजवाब हो हॉट है, बस जवाब होता है, कोशिश तो की अब फिर जिताओ तब देखेंगे, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...