कोटा गुमानपुरा में शाम की गश्त, व्यापारियों को RajCop ऐप व ऑपरेशन गरुड़व्यूह पर जागरूक किया गया
कोटा, 24 नवम्बर – पुलिस अधीक्षक कोटा शहर तेजस्वनी गौतम आईपीएस के निर्देशन में गुमानपुरा क्षेत्र में आज शाम विशेष गश्त करते हुए व्यापारियों व आमजन को राजकॉप सिटीजन ऐप के उपयोग एवं नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन गरुड़व्यूह के तहत महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने लोगों को समझाइश देते हुए बताया कि अपने आसपास होने वाली किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन पर देकर अपराधों की रोकथाम में प्रभावी सहयोग किया जा सकता है।
इस दौरान शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक गुमानपुरा मार्केट और छावनी मार्केट में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा, थानाधिकारी अनिल टेलर तथा पुलिस लाइन से पु.नि. अविनाश कुमार सहित गुमानपुरा थाना जाप्ते ने पैदल गश्त की। टीम ने व्यापारियों और मार्केट ऐसोसिएशन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर बताया कि अव्यवस्थित पार्किंग के कारण आमजन को आवागमन में परेशानी होती है, इसलिए मल्टीपरपज पार्किंग का अधिक उपयोग किया जाए। व्यापारियों ने भी पार्किंग व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया।
पुलिस ने लोगों को राजकॉप सिटीजन ऐप की उपयोगिता, त्वरित शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया तथा नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सक्रिय सहयोग का संदेश दिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि समय पर दी गई एक छोटी सूचना बड़ा अपराध रोक सकती है और समाज को सुरक्षित बनाने में हर नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)