आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 नवंबर 2025

बर्थडे किंग मोनी माखीजा का जन्मदिन आज

 

बर्थडे किंग मोनी माखीजा का जन्मदिन आज
के डी अब्बासी
कोटा,नवंबर। कोटा 7 नवम्बर। मोनी मखीजा तुम सलामत रहो हज़ार बरस, हर बरस के हों दिन पचास हज़ार, हमेंशा दूसरों की खुशी में "अपनी खुशी" देखना एक बहुत बड़ा हुनर है और इसी हुनर के बैताज - बादशाह हैं कोटा शहर निवासी मोनी मखीजा ने कोटा से बी कॉम तक की शिक्षा प्राप्त की है। मोनी मखीजा बरसों से दोस्तो, मिलने वालो, चाहने वालो, परिजनों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, मोहल्ले वालो, ,गरीबों,पीड़ितों को प्यार बाटने का काम कर रहे है। यह हुनर उन्हें उनके प्राथमिक स्कूल यानी अपने पिता और माता से मिला है। मोनी मखीजा के पिता का नाम अजीत सिंह है। मोनी मखीजा के पिता अजीत सिंह भी मधुर व्यवहार के धनी थे उनके नाम से अजीत होटल का नाम है और यह नाम आज भी कोटा में प्रसिद्ध है। हम बात कर रहे हैं उस शख्सियत की जिसका आज जन्मदिन है उसका नाम मोनी मखीजा है।
मोनी मखीजा किसी पहचान का मोहताज नही है। सेवा भावी,
इमानदार, दोस्तों के दोस्त, असहायो
के मददगार, यारों के यार, देश भक्त
सेवा भावी ईमानदार यारों के यार मोनी माखीजा कभी भी अपने मित्रों और चाहने वालों का जन्मदिन मनाना नहीं भूलते है,इसलिए उन्हें कोटा शहर मे बर्थडे किंग के नाम से भी जाना जाता है,इनके इसी प्रेम व्यहवार की चर्चा पूरे कोटा स्टेशन क्षेत्र में होती है।
मोनी मखीजा अपने सभी मित्रों और चाहने वालों का जन्मदिन पर उनको अपने संस्थान पर बुलाकर माला पहनाकर उन्हे
मिठाई खिलाकर जन्मदिन सेलिब्रेट
करते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव
रहने वाले मोनी मखीजा की जितनी
तारीफ की जाये उतनी ही कम है।
इतना ही नहीं मोनी मखीजा से
मिलने के बाद वह व्यक्ति उनका
होकर रह जाता है। मखीजा अजित
होटल के संचालक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...