आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 नवंबर 2025

कोंग्रेस की हर महफ़िल की रूह ऐ रवाँ, रौनक़ रहने वाले भाई आबिद कुरेशी को सालगिराह पुरखुलूस दुआओं के साथ मुबारक, बधाई,

कोंग्रेस की हर महफ़िल की रूह ऐ रवाँ, रौनक़ रहने वाले भाई आबिद कुरेशी को सालगिराह पुरखुलूस दुआओं के साथ मुबारक, बधाई,
कोटा में कांग्रेस की कोई भी मीटिंग हो , आंदोलन हो , धरना हो , प्रदर्शन हो , कुरैशी समाज क्या, किसी भी समाज का कोई भी कार्य्रकम हो , या कोई भी फंक्शन हो ,अगर उस में भाई आबिद कुरैशी की मौजूदगी नहीं है , तो सब कुछ सूना सूना सा लगता है , ओर बिन आबिद सब सून कहावत चरितार्थ होती है, लेकिन अगर आबिद कुरैशी की मौजूदगी हो , तो हंसी , ठहाके , टोका ,, टाकी , आवश्यकता पढ़ने पर झूमा झपटी भी ज़रूरी हो जाता है और यही आबिद कुरैशी की ,संघर्ष ,, साफ गोई , ज़िंदादिली ,, कांग्रेस और खासकर शांति कुमार धारीवाल के प्रति समर्पण की मिसाल है , उनकी पहचान है, ,आज कांग्रेस के सचिव ,, कुरैशी समाज के कल्याणकारी कमेटियों में महासचिव ,, कई समाज सेवी संस्थाओं में सक्रिय, आबिद कुरैशी की साल गिराह है , आबिद कुरेशी को उनकी सालगिराह पर पुरखुलूस दुआओं के साथ , उन्हें दिली मुबारकबाद , बधाई ,, ,आबिद कुरैशी को कोटा शहर में कौन नहीं जानता , ,कोटा जिला कांग्रेस कमेटी के सक्रिय पदाधिकारी , सचिव पद पर कार्यरत रहकर यह हमेशा कांग्रेस के हर कार्यक्रम , धरना , प्रदर्शन , बैठक की रूह ऐ रवां रहते हैं , हाड़ोती का एक ही लाल , शान्ति धारीवाल का नारा इन्ही की शुरआत के बाद बा आवाज़ बुलंद होता है , पार्षद का चुनाव हो , विधानसभा के चुनाव हों , लोकसभा के चुनाव हों , आबिद कुरैशी कांग्रेस के पक्ष में मतदान को लेकर , चुनाव प्रचार को लेकर , खुलकर् मैदान में होते है , और इनका संघर्ष वोटर्स के लिए मोटिवेशनल भी साबित होता है , विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं से जुड़कर ,, अपने क्षेत्र के लोगों के , विकास , उनकी ज़रूरतों के वक़्त, दुःख दर्द के वक़्त , उनका हमदर्द बनकर उनकी मदद करना इनका स्वभाव है , हँसते खेलते , आबिदकुरैशी अपने नेता शान्ति कुमार धारीवाल हों , पार्टी के पदाधिकारी हों , जिससे भी इन्हे काम करवाना हो , वोह तत्काल उन्हें आम लोगों की परेशानियां बताकर , उनकी समस्याएं बताकर , निराकरण के हर सम्भव प्रयास करते हैं , आबिद कुरैशी गत बीस वर्षों से भी अधिक समय से , शांति कुमार धारीवाल के विकास और सोंदर्यकरण कार्यों की प्रशंसा करते हैं , उनके कोटा शहर के विकास कार्यों के चलते यह शांति धारीवाल के एक नंबर के वफादार ज़िम्मेदार है , चुनाव हों , चुनाव प्रचार हो , रैली हो , धरना हो , प्रदर्शन हो , कोई संघर्ष हो , गुटबाज़ी हो ,कोई भी विवाद हो , आबिद कुरैशी सबसे पहले इन मामलों में इंसाफ के जंगजू सिपाही होते है , जो शांति धारीवाल उनके पुत्र अमित धारीवाल के पक्ष में खुलकर मुक़ाबला करते है , संघर्ष करते है , और अपनी जान की परवाह किये बगैर इनके लियें , कुछ भी कर गुज़रने को तय्यार रहते है , लेकिन एक तरफ वफादारी , एक तरफ अपने लोगों के लिए , अपने समाज के संघर्ष में यह सो टका खरे साबित होते है , इन मामलों में , अगर इनके नेता भी ना नुकुर करें , या टालमटोल करते हुए नज़र आएं , तो आबिद कुरैशी उनसे खुलकर , आँखों में आँखे डालकर , ज़िद करके , उन्हें पीड़ितों की मदद करने , उनकी समस्या के समाधान के क़दम उठाने के लिए राज़ी करते भी नज़र आते हैं , कांग्रेस संगठन में अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी , उनकी उपेक्षा , उनके प्रतिनिधित्व मामले में गड़बड़ी ,, टिकिट मिलने पर भी , समाज के आधार पर , भीतरघात कर, उन्हें हरा देने की साज़िशों के मामले में भी आबिद कुरैशी ने कई बार कांग्रेस संगठन की बैठक में खुलकर सवाल जवाब किये हैं , मुक़ाबला किया है , टकराव के हालातों में इन मुद्दों पर , चड्डी छाप कोंग्रेसियों से संघर्ष भी किया है , वैसे भी अगर कहीं किसी भी मीटिंग में , किसी भी धरने प्रदर्शन में , आबिद कुरैशी अगर किसी समर्पित कोंग्रेसी कार्यर्कता की उपेक्षा देखते हैं , तो खुलकर बा आवाज़ बुलंद इसका विरोध करने से भी नहीं चूकते ,, आबिद कुरैशी ने घंटाघर , मक़बरा , पाटनपोल ,, चंद्रघटा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के दौरान गली ,, मोहल्लों में जाकर ज़रूरतमंदो की आवश्यकतानुसार मदद की है , आबिद कुरैशी सभी को ,थर्सटी क्रो,, प्यासे कव्वे की कहानी के ज़रिये मोटीवेट करते नज़र आते है , जिसमे कव्वा कम पानी देखकर निराश नहीं होता , वोह मटके में कंकर , पत्थर डालकर पानी को ऊपर कर लेता है और उस पानी से अपनी प्यास बुझाने में कामयाब होता है ,वोह कहते है , आवश्यकता पढ़ने पर इसी तरह दिमाग से सोच समझकर परेशानी से मुक़ाबला करते हुए , नवाचार करना चाहिए , और थर्सटी क्रो यानी प्यासे कव्वे की तरह हर मुश्किल लम्हे में मुक़ाबला कर खुद को ज़िंदाबाद करना चाहिए , आबिद कुरैशी जो हर दिल अज़ीज़ है , लोगों की ज़रूरत , ज़रूरतमंदों के मददगार , रोतों हुओं को हंसाने का हुनर रखने वाले ,, यारों के यार , कांग्रेस खासकर शांति कुमार धारीवाल साहब के एक नंबर वफादार है , उन्हें उनकी सालगिरह पर बधाई , मुबारकबाद , , ज़िंदाबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 9829086339

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...