आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 नवंबर 2025

संभाग में एक पुरुष और महिला का नेत्रदान संपन्न

 

संभाग में एक पुरुष और महिला का नेत्रदान संपन्न
2. शाइन इंडिया के सहयोग से दो नेत्रदान संपन्न,कल होगा देहदान

हाड़ौती संभाग में नेत्रदान देहदान के प्रति जागरूकता दिन प्रतिदिन काफ़ी बढ़ती जा रही है,चिकित्सकों की ओर से मृत्यु की पुष्टि होते ही, परिजन गहन दुःख को कम करने एवं दिवंगत का जीवन किसी के काम आ सके इस उद्देश्य से नेत्रदान देहदान करवाने का प्रयास करते हैं ।

कल मंगलवार देर रात रामगंज मंडी के बाजार नंबर एक से संस्था के ज्योति मित्र संजय पतिरा,संजय बिजावत,मोनू माहेश्वरी और दिनेश डबकरा "डिस्को" की प्रेरणा से,मनोज संदीप और विपिन की माताजी शकुंतला जैन बगड़िया का नेत्रदान कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ ने रात 11 बजे,रामगंजमंडी निवास पर पहुंचकर प्राप्त किया।

इसी क्रम में आज सरस्वती कॉलोनी,बारां रोड निवासी राजेंद्र सिंह तंवर (सेवानिवृत्त भू-प्रबंधन विभाग) का निवास पर दोपहर दो बजे, हृदय घात से आकस्मिक निधन हुआ । बेटे पीयूष ने पिता के नेत्रदान देहदान संकल्प पत्र को याद रखते हुए,तुरंत ही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन को संपर्क कर नेत्रदान संपन्न करवाया ।

राजेंद्र रोटरी क्लब में सदस्य और हाड़ौती क्षत्रिय प्रचारणी समिति में सचिव के पद पर,12 साल से अधिक समय तक रहें । शाइन इंडिया से प्राप्त देहदान संकल्प प्रशस्ति पत्र को उन्होंने अपने ऑफिस की दीवार पर लगा रखा था,और आने जाने वाले सभी मित्रों रिश्तेदारों को कह रखा था कि,जब भी ऐसी घटना होती है, तो मेरा नेत्रदान और देहदान जरूर कराया जाए ।

इस दौरान इन्होंने कई सामाजिक कार्यों को गति देकर,आम जन को समाज के उत्थान के लिये जागरूक किया । राजेंद्र जी छात्र राजनीति में भी काफ़ी सक्रिय रहे है,वह वर्ष 1979 में  राजकीय महाविद्यालय,कोटा में भी महासचिव के पद पर रहे है ।

राजेंद्र की अंतिम इच्छा अनुसार शाइन इंडिया ने उनका नेत्रदान प्राप्त किया, और कल गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर सुबह 11:00 बजे मेडिकल कॉलेज कोटा को,आने वाले चिकित्सकों के अध्ययन के लिए दान किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...